UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड एग्जाम का पैटर्न बदला, OMR शीट पर होगा MCQ Based Exam

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) के तरह ही, अब यूपी बोर्ड भी ओएमआर शीट (OMR Sheet) मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन बेस्ड (MCQ) परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है।

Update: 2021-11-08 11:34 GMT

10-12वीं के प्रमोट छात्र दे सकेंगे लिखित परीक्षा (social media)

UP Board Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) के तरह ही, अब यूपी बोर्ड भी ओएमआर शीट (OMR Sheet) मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन बेस्ड (MCQ) परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है।अब नई शिक्षा नीति के तहत यूपी बोर्ड (UP Board) ने कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों की परीक्षाएं ओएमआर शीट (OMR Sheet) के माध्यम से आयोजित कराने का फैसला लिया है। बता दें, कि 10वीं और 12वीं परीक्षा 2022 के फॉर्म जमा करने की आज सोमवार (08 नवंबर 2021) अंतिम तारीख है। 

इस वर्ष यूपी बोर्ड 9वीं और 11वीं की परीक्षा OMR Sheet के जरिए लेगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर परीक्षाएं दो हिस्सों में होगी। पहले टर्म के एग्जाम नवंबर 2021 में आयोजित होंगे। यूपी बोर्ड ने नवंबर में आयोजित परीक्षाओं का एग्जाम पैटर्न जारी किया है।

UP Board exam 2022 pattern: क्या होगा परीक्षा पैटर्न? 

-नई शिक्षा नीति, 2020 के तहत यूपी बोर्ड द्वारा पहले चरण में यानी अर्धवार्षिक (Half-yearly) परीक्षा कुल 70 अंकों का होगा।

-यह (50+20+30) अंकों के फॉर्मूले में बांटा गया है।

-यहां 20 अंकों की परीक्षा मल्टीपल चॉइस आधारित होगी। यह मल्टीपल च्वाइस एग्जाम OMR शीट पर होगा।

-जबकि, 50 नंबर का पेपर पुरानी नीति के अनुसार लिखित होगा।

-शेष बचे 30 अंक इंटरनल असेसमेंट यानी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होंगे।


क्यों जरूरत पड़ी OMR शीट की ?

-यूपी बोर्ड (UP Board) की ओएमआर शीट (OMR Sheet) पर होने वाली परीक्षाओं के पीछे का मकसद छात्रों के भविष्य से जुड़ा है।

-बोर्ड चाहता है कि, स्टूडेंट्स अभी से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ओएमआर शीट पर तैयारी की शुरू कर दें।

-अभी से प्रैक्टिस रहने पर उन्हें भविष्य में परेशानी नहीं होंगी।

10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए विशेष जानकारी:

-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाल ही में वर्ष 2022 के लिए 10 वीं और 12 वीं परीक्षाओं के लिए फॉर्म जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है।

-बता दें, पहले यह समय सीमा 19 अक्टूबर 2021 थी, जिसे अब बढ़ाकर आज तक यानी 8 नवंबर, 2021 कर दिया गया है।

-वहीं, कक्षा 9 और 11 के एडवांस रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2021 तक बढ़ा दी गयी है।

-यूपी बोर्ड की तरफ से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, कि इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए लगभग 51 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है।

-यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 27 लाख से अधिक है।

-जबकि, 12वीं के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 23 लाख से ज्यादा बताई गई है।

-जानकारी के लिए बता दें ये परीक्षाएं 19 अक्टूबर 2022 से शुरू होंगी।

Tags:    

Similar News