UP BOARD EXAM फीस दोगुने से ज्यादा बढ़ी, ये रही दरें

Update: 2016-05-06 14:58 GMT

लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षाओं का शुल्क दोगुने से ज्यादा कर दिया गया है। स्टूडेंट्स को हाईस्कूल के संस्थागत परीक्षार्थी के तौर पर 80 रुपए की जगह 200 रुपए और इंटर में 90 रुपए की जगह 220 रुपए देने होंगे।

इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इंटरमिडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 में संशोधन में आदेश जारी कर दिया है।


शुल्क में हुई बढ़ोतरी

-अब क्लास 9वीं और 11वीं का रेजिस्ट्रेशन शुल्क 20 से बढ़ा कर 50 रुपए कर दिया है।

-अंकपत्र खो जाने पर दूसरी कॉपी के लिए 20 की जगह 100 रुपए देने होंगे।

-इसी तरह प्रमाणपत्र की दूसरी कॉपी भी 100 रुपए देने पर ही मिलेगी।

-यदि परीक्षा देने के 5 साल के अंदर प्रमाणपत्र नहीं लिया तो उसके लिए 500 रुपए चुकाने होंगे।

-व्यक्तिगत परीक्षार्थी के लिए अब प्रव्रजन प्रमाणपत्र के लिए 10 गुना शुल्क देना होगा।

फीस की नई दरें

हाइस्कूल पहले अब

संस्थागत 80 200

व्यक्तिगत 100 300

इंटरमीडिएट पहले अब

संस्थागत 90 220

व्यक्तिगत 100 400

इंटरमिडिएट कृषि भाग 1 और 2

संस्थागत 80 220

व्यक्तिगत 150 400

Tags:    

Similar News