UP Board Result 2017: अब इतने बजे 9 जून को जारी होगा परिणाम
उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (UPSEB) 9 जून को कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर सकता है। जहां एक तरफ यूपी में हुए चुनाव के कारण परीक्षा के शुरू होने में देरी हुई थी। वहीं इसके परिणाम आने में भी देरी नजर आ रही है। पहले यूपी बोर्ड के नतीजे मई माह के अंत तक आने वाले थे, लेकिन अब खबर है कि रिजल्ट 9 जून को सुबह 11 से 12 बजे के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (UPSEB) 9 जून को कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर सकता है। जहां एक तरफ यूपी में हुए चुनाव के कारण परीक्षा के शुरू होने में देरी हुई थी। वहीं इसके परिणाम आने में भी देरी नजर आ रही है। पहले यूपी बोर्ड के नतीजे मई माह के अंत तक आने वाले थे, लेकिन अब खबर है कि रिजल्ट 9 जून को सुबह 11 से 12 बजे के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
कुल 60,61,034 छात्र रजिस्टर्ड
इस बार 54,66,531 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। इस साल 10वीं और 12वीं में कुल 60,61,034 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें से 5, 94,503 ने परीक्षा छोड़ दी और कुल 54, 66,531 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 12वीं में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 24, 51,474 और 10वीं में 30, 15,057 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
ऐसे करें चेक
-छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://upresults.nic.in/ पर लॉगिन करें।
-रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
-आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
-फिर इसका प्रिंटआइट लेकर अपने पास लेकर रख सकते है।