UP CM TOURISM FELLOWSHIP 2024: यूपी सीएम टूरिज्म फेलोशिप के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन, जानें कैसे होगा चयन और क्या चाहिए योग्यता

UP CM TOURISM FELLOWSHIP SCHEME 2024: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा स्नातक डिग्री होल्डर्स के लिए मुख्यमंत्री पर्यटन फेलोशिप योजना शुरू की है। UP CM FELLOWSHIP SCHEME 2024 में परीक्षा के बाद सफल हुए कैंडिडेट्स को यात्रा के लिए प्रति माह 40,000 रुपये मिलेंगे। इसके लिए uptourism.gov.in से आवेदन कर सकते हैं

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-08-29 07:50 GMT


UP CM TOURISM FELLOWSHIP SCHEME 2024:
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा स्नातकों के लिए मुख्यमंत्री पर्यटन फेलोशिप "UP CM TOURISM FELLOWSHIP 2024" की शुरुवात की गयी है। इस फेलोशिप प्रोग्राम में चयनित अभियर्थियों को यात्रा के लिए प्रति माह 40,000 रुपये मिलेंगे। इंट्रेस्टेड एवं योग्य कैंडिडेट्स यूपी पर्यटन विभाग की विभाग की वेबसाइट uptourism.gov.in से 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

UP CM TOURISM FELLOWSHIP 2024 यात्रा के लिए मिलेंगे 40 हजार रूपए

फेलोशिप प्रोग्राम 2024 में चयनित अभियर्थियों को हर माह यात्रा के लिए योगी सरकार की तरफ से 40,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। जो कैंडिडेट इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे इसकी अनिवार्य प्रक्रिया को अधिसूचना से जानकारी ले सकते हैं


UP CM TOURISM FELLOWSHIP 2024 का उदेश्श्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इस फेलोशिप प्रोग्राम का.उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना है। इसके साथ ही टूरिज्म जैसे अध्यन्न के लिए युवाओं को प्रेरित करना है I

UP CM TOURISM FELLOWSHIP 2024 के लिए देनी होगी परीक्षा

यूपी सीएम फेलोशिप प्रोग्राम की चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल किये गए हैं I इन चरणों में स्क्रीनिंग टेस्ट, आवेदनों का मूल्यांकन, वस्तुनिष्ठ स्कोरिंग और साक्षात्कार प्रक्रिया शामिल है।. जो कैंडिडेट्स इसमें सफल होंगे उन्हें यात्रा के लिए 40 000 रूपए प्रतिमाह मिलेगाI

UP CM TOURISM FELLOWHIP 2024 आवेदन के लिए आयु सीमा

जो भी कैंडिडेट्स इस फ़ेलोशिप के लिए आवदन करना चाहते हैं उनकी आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। फ़ेलोशिप के नियमों के तहत ऊपरी आयु सीमा में कैंडिडेट्स को रियायत प्रदान की जाएगी

UP CM TOURISM FELLOWHIP 2024 के लिए जरूरी योग्यता

किसी भी वर्ग से 60 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण स्नातक कैंडिडेट्स इस यूपीसीएम टूरिज्म फ़ेलोशिप प्रोग्राम में आवेदन कर सकते हैं I इस योजना का हिस्सा बनने के लिए जिन अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर नॉलेज के साथ ही हिन्दी (देवनागरी लिपि में लिखित) और अंग्रेजी दोनों भाषाओं ज्ञान होगा उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जाएगीI

UP CM TOURISM FELLOWSHIP 2024 टूरिज्म और ट्रेवल ग्रेजुएट्स को मिलेगी प्राथमिकता

जिन कैंडिडेट के पास टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट में बीबीए/ बीए/ एमए/ एमफिल/ पीएचडी की डिग्री है उन्हें और हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एंड ट्रैवल में पीजी डिप्लोमा धारक और रिसर्च करने वाले कैंडिडेट्स योग्य पात्र माने जाएंगे I

UP CM TOURISM FELLOWSHIP 2024 आवेदन प्रक्रिया है निःशुल्क

यूपी सीएम पर्यटन फेलोशिप कार्यक्रम 2024 के लिए आवेदन निःशुल्क है UP सरकार के प्राथमिकतानियमानुसार किसी भी वर्ग से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा I


Tags:    

Similar News