UP ITI Admission 2022: ITI संस्थाओं में प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 4 अगस्त तक भर सकेंगे फॉर्म
UP ITI Admission 2022: प्रदेश के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह अगस्त, 2022 से प्रारम्भ प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश अभ्यर्थी अब 4 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।;
UP ITI Admission 2022: प्रदेश के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह अगस्त, 2022 से प्रारम्भ प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश लेने हेतु अभ्यर्थी अब 4 अगस्त, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले 07 जुलाई से 31 जुलाई, 2022 रात्रि 12.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे। विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अभिषेक सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट https://www.scvtup.in पर जाकर लिंक ऑनलाइन सबमिशन ऑफ एप्लिकेशन फ़ॉर सेशन 2022-23 फ़ॉर ग किलोवर्नमेंट/प्राइवेट आईटीआई (Online Submission of Application for Admission for Session 2022-23" for Government/ Private ITI) पर क्लिक कर अपना फार्म भरना होगा।
अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व OTP से मोबाइल नम्बर का करना होगा सत्यापन
अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व OTP से मोबाइल नम्बर का सत्यापन करना होगा। उन्होने बताया कि फार्म भरने के पश्चात उसे प्रिव्यू वाले पृष्ठ पर अंकित प्रोसीड फ़ॉर पेमेंट के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है, जिस हेतु यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, के पेमेन्ट गेटवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होने बताया कि आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकेगा।
आवेदन त्रुटियों के संशोधन के लिए 02 दिन का मिलेगा समय: विशेष सचिव
विशेष सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टियों में हुई कतिपय त्रुटियों के संशोधन हेतु 02 दिन ( 48 घण्टे ) का समय दिया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन में सहायता हेतु विवरणी ई-फार्म में वेबसाइट www.scvtup.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी विवरणी को पूर्ण रूप से या आवश्यकता के अनुसार विवरणी का कोई भाग प्रिंट कर सकते हैं, या डाउनलोड कर सकता है।
उन्होने बताया कि प्रवेश पंजीकरण शुल्क सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए शुल्क 250 रूपये व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए शुल्क 150 रूपये है। उन्होंने बताया कि प्रवेश संबधित किसी प्रकार की जानकारी लेने हेतु हेल्प डेस्क नं0 0522-4150500, 7897992063 व दूरभाषः 0522-4047658, 9628372929 पर सम्पर्क किया जा सकता है।