UP NEET UG 2024 COUNSELLING : सेकंड राउंड आज, 9 सितम्बर से शुरू, जानिए कब जारी होगी MERIT LIST
UP NEET UG COUNSELLING 2024: UP NEET UG 2024 काउंसलिंग आज से शुरू हो रही है कैंडिडेट्स अधिकृत सूचना से जानकारी लेकर वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं;
Written By : Garima Shukla
Update:2024-09-09 10:28 IST
UP NEET UG COUNSELLING 2024: चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पात्रता स्नातक प्रवेश (UP NEET UG ) काउंसलिंग 2024 राउंड 2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 9 सितम्बर से शुरू कर रहा है। जो अभ्यर्थी राउंड टू की काउंसलिंग में हिस्सा लेने योग्य हैं वे upneet.gov.in से पंजीकरण कर सकते हैं। इस चरण में आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितम्बर तय की गयी है I
ऑनलाइन सिक्योरिटी मनी होगी जमा
अधिकृत सूचना के अनुसार, अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन संबंधी प्रक्रिया पूरी करने के लिए 2,000 रुपये का UP NEET UG काउंसलिंग शुल्क जमा करना अनिवार्य है । शुल्क के लिए सरकारी कॉलेज की सीटों के लिए 30,000 रुपये जमा करना होगा। वहीं निजी मेडिकल कॉलेज की सीटों के लिए 2,00,000 रुपये जमा करने होंगे । निजी डेंटल कॉलेज की सीटों के लिए 1,00,000 रुपये की सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी।रजिस्ट्रेशन फीस
जिन अभ्यर्थी ने पंजीकरण पूरा कर लिया है, वे प्रथम दौर की काउंसलिंग के लिए 2,000 रुपये का शुल्क चुकाया है, उन्हें दूसरे दौर के लिए फिर से या शुल्क का भुगतान करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, नए कैंडिड्ट्स जिन्होंने पहले दौर के रजिस्ट्रेशन में भाग नहीं लिया था, उन्हें शुल्क का भुगतान करना होगा।द्वितीय चरण की मेरिट लिस्ट
UP NEET उग 2024 राउंड 2 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। अभ्यर्थी को इस दिन तक शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। दूसरे राउंड के अधिकृत कार्यक्रम के अनुसार, UP NEET UG 2024 मेरिट सूची 14 सितंबर को जारी की जाएगी। यूपी नीट यूजी 2024 चॉइस-फिलिंग 14 से 18 सितंबर तक निर्धारित है।सीट आवंटन परिणाम 19 सितंबर को
UP NEET UG 2024 दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 19 सितंबर को जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स 20 सितंबर से UP NEET UG संबंधित राउंड 2 सीट आवंटन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। चयनित किए गए अभ्यर्थी 20 से 25 सितंबर के बीच आवंटित कॉलेज में कांटेक्ट कर और रिपोर्ट प्रेषित करके अपनी सीट के स्वीकृति देनी होगी।