UP NMMS Scholarship 2025: जल्दी करें, 5 सितम्बर है आवेदन का आखिरी दिन , UP में पढ़ाई के लिए मिलेगी 12000 रूपए वार्षिक धनराशि
UP NMMS Scholarship 2025: UP NMMS SCHOLARSHIP के तहत मेधावी छात्रों को चार वर्षों तक 12,000 रूपए वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जो स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप की निर्देशित योग्यता के अनुसार हैं, वे अधिकृत वेबसाइट entdata.co.in. से आवेदन कर सकते हैं।
Written By : Garima Shukla
Update:2024-09-04 15:45 IST
UP NMMS Scholarship 2025: हाल ही में उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (UP NMMS Scholarship) घोषणा की गयी थीI इस स्कीम में आवेदन करने की कल, 5 सितम्बर अंतिम तिथि हैI इसके तहत मेधावी छात्रों को चार वर्षों तक 12,000 रूपए वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जो स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप की निर्देशित योग्यता के अनुसार हैं, वे अधिकृत वेबसाइट entdata.co.in. से आवेदन कर सकते हैं।
UP NMMS SCHOALRSHIP: दो चरणों में होगी परीक्षा
UP NMMS स्कॉलरशिप के लिए कैंडिडेट्स का चयन योग्यता परीक्षा के तहत किया जाएगा I ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी I परीक्षा में सफल हुए कैंडिड्ट्स को इस योजना का लाभ मिलेगा।UP NMMS SCHOLARSHIP:आवेदन के लिए योग्यता
UP एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए जानिए कौन स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं,1-जो वर्तमान में सत्र 2024-25 उत्तर प्रदेश के राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्थानीय निकाय के विद्यालय से 7वीं कक्षा की परीक्षा न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पास की होगी वे आवेदन कर सकते हैं I एससी/एसटी श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए अंकों में 5 फीसदी की रियायत प्रदान की गयी है ।
2-इसके साथ ही बच्चों के अभिभावकों की वार्षिक आय 3 लाख 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।
3-जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं निजी विद्यालय के स्टूडेंट्स आवेदन नहीं कर सकते हैंI