UP primary school education: यूपी के प्राथमिक विद्यालयों में हुई विद्या शक्ति की शुरुवात, ऑनलाइन एजुकेशन को मिलेगा बढ़ावा

UP PRIMARY SCHOOL EDUCATION STARTED VIDYA SHAKTI PROGRAM :यूपी के मुख्यमंत्री ने प्राथमिक विद्यालयों में विद्या शक्ति कार्यक्रम शुरू किये जाने की पहल की है इस इनिशिएटिव ka उद्देश्य उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा को बढ़ावा देना है;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-19 18:29 IST

सीएम योगी आदित्यनाथ (Pic - Social Media)

UP PRIMARY SCHOOL EDUCATION STARTED VIDYA SHAKTI PROGRAM : :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी के प्राथमिक विद्यालयों में अधिकृत तौर पर 'विद्या शक्ति' कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है, इस शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य यूपी के ग्रामीण इलाकों में प्रारंभिक शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा में क्रांति लाना है I इस नई पहल से प्राथमिक विद्यालय के लगभग 12000 बच्चे लाभान्वित होंगे। 

विद्या शक्ति के तहत ऑनलाइन कक्षा की शुरुवात

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में आयोजित हुए विद्या शक्ति कार्यक्रम के तहत 104 प्राथमिक विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षा की शुरुवात किये जाने की पहल भी की I इसके अंतर्गत कक्षा 3, 4 और 5 के बच्चे विज्ञान और अंग्रेजी विषय के लिए ऑनलाइन क्लासेज ली जाएंगी I प्राथमिक स्कूल की कक्षाओं में शब्दावली निर्माण, बुनियादी व्याकरण, बुनियादी संख्यात्मक गणना और मौलिक विज्ञान अवधारणाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा I विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए हिंदी माध्यम में गतिविधि-आधारित शिक्षण सामग्री का उपयोग किया जाएगा ।

उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में विद्या कर्यक्रम का विस्तार

वर्तमान समय में विद्या शक्ति उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के 354 गांवों, तमिलनाडु के 140 गांवों, अरुणाचल प्रदेश के 10 गांवों और कर्नाटक के उडुपी जिले के 20 गांवों में लागू किया गया है। वर्तमान में, मिर्जापुर जिले के 300 गांवों और सोनभद्र जिले के 100 गांवों में स्कूलों को जोड़ने का कार्य तेजी से चल रहा है। विद्या शक्ति कार्यक्रम से 524 गांवों के लगभग 62000 ग्रामीण छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा ।

गेमीफाइज्ड क्विज विद्या शक्ति का अहम हिस्सा

विद्या शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयो में गेमिफाइड क्विज़ विद्या शक्ति माइक्रो असेसमेंट की शुरुवात की जायगी जो इस योजना के एक अभिन्न अंग है। अगले शैक्षणिक वर्ष में, इस कार्यक्रम को और अधिक प्राथमिक विद्यालयों तक बढ़ाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत तेजी से प्राथमिक विद्यालयों में इस तरह के क्विज प्रतियोगिता को बढ़ावा मिलेगाI

विद्या शक्ति कार्यक्रम के तहत 540 लोगों को मिलेगा रोजगार

इस विद्या शक्ति कार्यक्रम के तहत 540 लोगों के लिए अंशकालिक और पूर्णकालिक रोजगार का सर्जन होगा जिसमें 524 केंद्र समन्वयकों और 10 शिक्षकों, 2 स्टेम ट्यूटर्स और 4 आईटी से संबंधित कर्मचारियों को रोजगार मिल सकता है I

वाराणसी के प्राथमिक विद्यालय में विद्या शक्ति कार्यक्रम की पहल तेज

विद्या शक्ति कार्यक्रम के तहत वाराणसी में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए STEM मास्टर VR डिवाइस के साथ प्राथमिक विद्यालयों का निरिक्षण करने का कार्य करेंगे। फ़िलहाल अभी इसे उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में प्रारम्भ किया गया है। विद्या शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत ही वाराणसी जिले में 1800 स्कूल शिक्षकों और आंध्र प्रदेश में 1500 स्कूल शिक्षकों को विज्ञान और गणित सिमुलेशन जैसे विषयों में प्रशिक्षण का कार्य पूरा किया गया है

Tags:    

Similar News