UP RTE ADMISSION 2024: यूपी के निजी स्कूलों में निःशुल्क होगा दाखिला, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

UP RTE Admission 2024: उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में निःशुल्क दाखिला होगा इसके लिए प्रथम कक्षा में 1 लाख से ज्यादा आवेदन हो चुके हैं;

Update:2024-12-23 09:58 IST

UP RTE Admission 2024: शिक्षा का अधिकार अधिनियम, RTE के अंतर्गत प्राइवेट स्कूलों में प्री-प्राइरी व प्रथम कक्षा में प्रवेश हेतु 1.32 लाख आवेदन हुए हैं। बच्चों को फ्री एडमिशन मिले इसकी प्रथम चरण की प्रक्रिया संचालित हो रही है। वेरिफिकेशन के बाद 24 दिसंबर को आनलाइन लाटरी जारी की जाएगी और सीटें अलॉट की जाएगी। 27 दिसंबर तक आवंटित स्कूलों में अभिभावक अपने बच्चे का प्रवेश करा सकेंगे।

चार चरण में होगा दाखिला 

निर्देशानुसार 2025-26 में प्रवेश की प्रक्रिया चार चरणों में  होगी जो कि 27 मार्च 2025 तक संचालित होगी। रिपोर्ट के अनुसार 62,871 निजी स्कूलों में 6.03 लाख सीटें आवन्टित हैं। जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 10,278 आवेदन वाराणसी में उसके बाद लखनऊ में 8,714, फिर कानपुर में 8,276, उसके बाद अलीगढ़ में 4,880 और फिर आगरा में 4626 आवेदन किए गए हैं।

पहले से बढ़ गयी है सीटों की संख्या 

पिछले वर्ष तक 56 हजार स्कूल ही पंजीकृत थे और 5.25 लाख सीटें थीं। अब 62,871 निजी स्कूलों में कुल 6.03 लाख सीटें हैं। 3.91 लाख कक्षा एक और 2.11 लाख सीटें प्री-प्राइमरी कक्षा में हैं। इस वर्ष 78 हजार सीटें बढ़ी हैं।

मार्च तक सम्पन्न होगी प्रवेश प्रक्रिया 

आरटीई के अंतर्गत ज्यादा संख्या में बच्चे एडमिशन लें इसको देखते हुए चार चरणों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित होगी । पूर्व में यह तीन चरणों में संचालित हुई थी जबकि जुलाई तक आयोजित होती थी। नए शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 27 मार्च तक सम्पन्न हो जाएगी। आरटीई के तहत दाखिले के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की उम्र 3 साल से 7 साल के बीच होनी चाहिए

ये है एडमिशन की प्रक्रिया 

उत्तर प्रदेश में RTE के अंतर्गत एडमिशन की प्रक्रिया इस प्रकार है. अधिकृत वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर जाएं. लॉगिन टैब खोलें.उसके बाद आवश्यक डिटेल भरकर पंजीकरण करें. उसके बाद अनिवार्य डॉक्यूमेंट अपलोड करें. इसके बाद पाँच अंकों का कैपचा कोड दर्ज  करें. एक बार विवरण का रिव्यू करें और 'पंजीकरण ' पर क्लिक करें.  लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट करें 

RTE एडमिशन के अंतर्गत संलग्न करें ये डाक्यूमेंट्स 

आय प्रमाण पत्र (एक लाख या उससे कम आय का)

अलाभित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र

अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र

नगर निगम की ओर से जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र


Tags:    

Similar News