अब UP के स्कूलों को ऑनलाइन मिलेगी मान्यता, 1.50 लाख स्कूलों में पढ़ाएं जाएंगे कई विषय
यूपी के स्कूलों को अब ऑनलाइन मान्यता मिलेगी। अब तक स्कूलों को मान्यता के लिए शिक्षा विभाग के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन योगी सरकार के इस फैसले के बाद इससे उनको निजात मिलेगा।;
लखनऊ : यूपी के स्कूलों को अब ऑनलाइन मान्यता मिलेगी। अब तक स्कूलों को मान्यता के लिए शिक्षा विभाग के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन योगी सरकार के इस फैसले के बाद इससे उन्हें निजात मिलेगी।
सरकार के ताजा फैसलों के मुताबिक 14 साल से कम और 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के छात्र अब हाईस्कूल की परीक्षा रेगुलर छात्र के तौर पर नहीं दे पाएंगे।
प्राइवेट तौर पर हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले छात्रों पर उम्र की बाध्यता नहीं होगी। लगभग 1.50 लाख सरकारी स्कूलों में प्राइमरी कक्षा से ही गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय पढ़ाए जाएंगे। 10वीं और 12वीं कक्षा में खेलकूद और योग शिक्षा को विस्तार देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए टाइम टेबल जारी किया गया है।