यूपीटीईटी: अभ्यर्थी आज शाम तक ऐसे दर्ज करायें आपत्ति

Update:2018-11-23 12:31 IST

लखनऊ: 18 नवम्बर को यूपीटीईटी की परीक्षा सकुशल संपन्न होनें के बाद 22 नवम्बर यानि कल आंसर की जारी कर दी गई। अब अभ्यर्थियों को जिस प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराना है वह आज शाम छह बजे तक करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें— दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस में 147 पदों पर आई वैकेंसी, एडवोकेट कर सकते हैं आवेदन

ऐसे दर्ज कराये आपत्ति

परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 23 नवंबर की शाम छह बजे तक ईमेल आईडी uptethelpine@gmail.com पर ली जाएंगी। इसमें परीक्षा का स्तर, प्रश्न पुस्तिका का सीरिज, प्रश्न संख्या, उत्तर कुंजी के मुताबिक उत्तर, अभ्यर्थी की ओर से माने जाने वाले उत्तर और उसके साक्ष्य का उल्लेख करना होगा।

ये भी पढ़ें— SBI ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती

व्यक्तिगत, पत्राचार एवं मोबाइल आदि माध्यमों से आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से निर्धारित प्रारूप पर आपत्ति करनी होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा नियामक की ओर से निर्धारित प्रारूप पर आपत्ति करनी होगी। 23 नवंबर की शाम छह बजे के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें— NPCIL में इन पदों के लिए निकली जॉब, ऐसे करें आवेदन

बता दें कि टीईटी की उत्तर कुंजी 20 नवंबर को जारी होनी थी लेकिन उत्तर कुंजी नियत समय से जारी नहीं हो सकी।

Tags:    

Similar News