UP TOP BAMS COLLEGE: ये हैं उत्तर प्रदेश के टॉप BAMS कॉलेज, लेना है दाखिला तो यहां जानें पूरी डिटेल
उत्तर प्रदेश सरकार आयुष विभाग राज्य कोटे के तहत BAMS, BUMS और BHMS कोर्स में दाखिले के लिए उत्तर प्रदेश आयुष काउंसलिंग सम्पन्न करता है।
UTTAR PRADESH BAMS TOP COLLEGES : मेडिकल की एक शाखा है आयुर्वेदिक, जो कैंडिडेट इस सेक्टर में रूचि रखते हैं और उत्तर प्रदेश से पढ़ाई करना चाहते हैं ,उनके लिए BAMS आयुर्वेद, चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा में स्नातक करने के लिए यूपी में ही कई टॉप कॉलेज हैं। जिन्हें राष्ट्रीय स्तर की NEET परीक्षा में क्रैक करने में प्रतियोगिता का मापदंड अधिक दिखता है वे उत्तर प्रदेश के इन BAMS सरकारी कॉलेज में दाखिला लेकर पढ़ाई कर सकते है। हालाँकि कॉलेज में दाखिले के लिए उत्तर प्रदेश आयुष नीट काउंसलिंग प्रक्रिया में आवेदन करना पड़ता है I
क्या है उत्तर प्रदेश आयुष काउंसलिंग
उत्तर प्रदेश सरकार आयुष विभाग राज्य कोटे के तहत BAMS, BUMS और BHMS कोर्स में दाखिले के लिए उत्तर प्रदेश आयुष काउंसलिंग सम्पन्न करता है। यह एकीकृत ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया आयुष कोर्स की पढ़ाई करने में इंट्रेस्टेड स्टूडेंट्स को उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी आयुष कॉलेजों में आयुष कोर्स के लिए जैसे BAMS/BHMS/BUMS शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है।
ये हैं उत्तर प्रदेश के टॉप BAMS कॉलेज
1. महावीर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, मेरठ ,
फीस लिमिट - 2,40,000
सुविधाएं-खेल, पुस्तकालय , मेस, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल, होस्टल्स, कॉफी हाउस, प्रयोग शालाएं , परिवहन सुविधा
अधिकृत वेबसाइट का अड्रेस- https://mvu.edu.in/
2. राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, लखनऊ
फीस लिमिट - 10,000
सुविधाएं-ऑडिटोरियम, पुस्तकालय , मेस, प्लेसमेंट सेल, आईटी सेल, प्रयोग शालाएं , परिवहन सुविधा, हॉस्टल , स्पोर्ट कोर्ट
अधिकृत वेबसाइट- https://saclko.in/
3. बुंदेलखंड राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, झांसी
फीस लिमिट - 10,000
सुविधाएं-स्मार्ट क्लासेज ,वनौषधि वाटिका , पुस्तकालय , प्लेसमेंट सेल, प्रयोग शालाएं , हॉस्टल , स्पोर्ट कोर्ट
अधिकृत वेबसाइट- https://www.ayurvediccollegejhansi.co.in/
4. राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल, अतर्रा, बांदा
फीस लिमिट - 10,000
सुविधाएं - आयुर्वेदिक चिकित्सालय, प्रयोगशाला , पुस्तकालय , कैंटीन ,प्रैक्टिकल सेमिनार्स
अधिकृतवेबसाइट- https://banda.nic.in/public-utility/government-ayurvedic-college-and-hospital-atarra-banda/
5. श्री लाल बहादुर शास्त्री स्मारक राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, इलाहाबाद
फीस लिमिट - 10,000/-
सुविधाएं -काफ़ीहाउस,चिकित्सा/अस्पताल,सूचना प्रौद्योगिकी की आधारभूत संरचना,जिम,खेल,अतिथि कक्ष/प्रतीक्षा कक्ष
अधिकृत वेबसाइट- https://www.gac-handia-alld.org/
6. साहू रामनारायण मुरली मनोहर राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल,बरेली
फीस लिमिट - 10,000
सुविधाएं -सभागार ,स्मार्ट क्लास, मेस,जिम,खेल,प्रयोगशाल ,हॉस्टल प्रतीक्षा कक्ष
अधिकृत वेबसाइट- https://sarvjanakari.com/srm-government-ayurved-college-bareilly/
7. स्वामी कल्याणदेव राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, मुजफ्फरनगर
फीसलिमिट - 10,000
सुविधाएं -वर्कशॉप प्रयोगशाला, सभागार, नर्सरी, सेमीनार कक्ष , मेस, हॉस्टल
अधिकृत वेबसाइट- http://ayurvedamuzzaffarnagar.in/
8. ललित हरि राजकीय आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल, पीलीभीत
फीस लिमिट - 10,000
सुविधाएं - भोजन कक्ष , पुस्तकालय , परीक्षा हॉल, खेल का मैदान , सेमीनार सभागार
अधिकृत वेबसाइट- https://www.lhacpilibhit.com/Default.html
9. आयुर्वेद संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान , वाराणसी
फीस लिमिट - 16,000
सुविधाएं - परिवहन सुविधा, लाइब्रेरी, वनौषधि वाटिका, सभागार , कॉफी हाउस , एडमिनिस्ट्रेटिव हाउस
अधिकृत वेबसाइट- https://www.bhu.ac.in/
10. राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, वाराणसी
फीस लिमिट - 10,000
सुविधाएं -मेस, होस्टल्स , कैंटीन, वर्कशॉप इवेंट्स, प्रैक्टिकल क्लासेज, स्मार्ट क्लासेज , लाइब्रेरी
अधिकृत वेबसाइट- https://racvns.co.in/
कब होगी यूपी आयुष काउंसलिंग 2024 काउंसलिंग
यूपी आयुष काउंसलिंग 2024 अगस्त 2024 में संभावित रूप से प्रारम्भ हो सकती है। काउंसलिंग की सटीक तिथियां अभी जारी नहीं की गई हैं, लेकिन आयुष काउंसलिंग के लिए जारी अधिकृत सूचना में इसकी जानकारी दी जाएगी। यूपी आयुष काउंसलिंग 2024 की तिथियां NEET पुन: परीक्षा परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद जारी की जाएंगी।