UPPSC Staff Nurse 2024: परीक्षा की ANSWER KEY हुई जारी, 16 सितम्बर तक कर सकते डाउनलोड

UPPSC STAFF NURSE 2024: UPPSC स्टाफ नर्स के लिए आंसर की जारी कर दी गयी है जिन भी अभ्यर्थी ने ये परीक्षा दी थी वे अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-11 11:40 IST

UPPSC STAFF NURSE 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग "UPPSC "ने स्टाफ नर्स आयुर्वेद भर्ती परीक्षा 2023 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है I परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी UPPSC की अधिकृत वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं I

16 सितम्बर तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

UPPSC स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा में समिल्लित अभ्यर्थी यदि अपनी उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं तो वे नोटिफिकेशन के अनुसार 16 सितंबर तक अपना सुझाव दर्ज करा सकते हैं। जो भी कैंडिडेट्स इसके लिए सक्षम हैं वे UPPSC की वेबसाइट से अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं I

इस तरह से डाउनलोड करें ANSWER KEY

UPPSC की अधिकृत वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। उसके बाद अब होमपेज पर दी गयी आंसर की OPTION पर जाएं। स्टाफ नर्स (आयुर्वेद/यूनानी) उत्तर कुंजी की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद UPPSC आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी । ANSER KEY चेक करके डाउनलोड करें , अपना सुझाव प्रस्तुत करें, और सब्मिट करें I

इन रिक्तियों को गया था भरा

UPPSC स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) भर्ती परीक्षा 8 सितंबर, 2024 को सम्पन्न की गई थी। अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं मुख्य परीक्षा और दतावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा I UPPSC स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का लक्ष्य कुल 327 रिक्तियों को भरना है जिनमें से 48 रिक्तियां स्टाफ नर्स आयुर्वेद पुरुष पद के लिए, 252 स्टाफ नर्स आयुर्वेद , महिला पद के लिए शामिल हैं I 25 रिक्तियां स्टाफ नर्स यूनानी महिला के लिए आरक्षित हैं I 

Tags:    

Similar News