UPSC Result 2016: 1099 अभ्यर्थी सफल, नंदिनी केआर बनीं टॉपर, देखें लिस्ट
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से दिसंबर, 2016 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2016 के लिखित भाग तथा मार्च-मई, 2017 में आयोजित इंटरव्यू के रिजल्ट के आधार पर 2016 के नतीजे बुधवार (31 मई) को देर शाम आ गए है। इस बार नंदिनी केआर ने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, अनमोल शेर सिंह बेदी और जी. रोनांकी ने दूसरा और गोपालकृष्ण रोनांकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।;
नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से दिसंबर, 2016 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2016 के लिखित भाग तथा मार्च-मई, 2017 में आयोजित इंटरव्यू के रिजल्ट के आधार पर 2016 के नतीजे बुधवार (31 मई) को देर शाम आ गए है। इस बार नंदिनी केआर ने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, अनमोल शेर सिंह बेदी और जी. रोनांकी ने दूसरा और गोपालकृष्ण रोनांकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
अधिकारियों के बच्चों ने भी मारी बाजी
लखनऊ के पूर्व एसएसपी/अलीगढ़ के वर्तमान एसएसपी राजेश पांडे की बेटी कृति ने अपने पहले प्रयास में 426वीं रैंक हासिल की है।
वहीँ माया सरकार के दौरान चर्चा में रहे लखनऊ के पूर्व एएसपी बीपी अशोक की बेटी अवलोकिता अशोक की 915वीं के साथ ही दामाद योगेश सागर की 223 वीं रैंक आई है। इन दोनों की शादी पिछले वर्ष हुई। डॉक्टर योगेश ने लखनऊ के केजीएमसी से एमबीबीएस कि पढाई की है, तो वहीँ अवलोकिता ने नई दिल्ली के लेडी हार्डिंग कालेज से एमबीबीएस किया है।
लखनऊ की ईला त्रिपाठी ने इस परीक्षा में 51 वीं रैंक हासिल की है। ईला ने ध्येय आईएएस कोचिंग से तैयारी की है। इला त्रिपाठी का कहना है, कि वो फाइनेंसियल कंसलटेंट की जॉब करती थी। जॉब छोड़कर तैयारी की और सफलता हासिल की। लखनऊ के ही पंकज कुमार मिश्र ने 414 रैंक हासिल की।
1099 लोग हुए सफल
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IPS), भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप 'क' तथा ग्रुप 'ख' के परिणाम घोषित किए गए हैं। कैंडिडेट्स upsc.gov.in रिजल्ट पर देख सकते हैं। रिजल्ट में 1099 लोगों ने UPSC क्वालिफाई कर लिया है। आयोग ने इन सभी लोगों की नियुक्ति की अनुशंसा की है। नतीजों के मुताबिक, 500 सामान्य कैंडिडेट्स, 347 ओबीसी कैंडिडेट्स , 163 एससी अभ्यर्थी और 89 एसटी उम्मीदवार पास हुए हैं।
सफल कैंडिडेट्स में आईएएस के लिए 180, आईएफएस के लिए 45 और आईपीएस के लिए 150 का चयन हुआ है। इसके अलावा केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप-ए के लिए 603 और ग्रुप-बी के लिए 231 का चयन हुआ है।
आगे की स्लाइड्स में जानें टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट...
ये रही टॉप 10 की लिस्ट
आगे की स्लाइड्स में देखें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लिस्ट ...