UPSC Prelims 2024: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, लोकसभा चुनाव की वजह से बढ़ी तारीख...अब इस डेट को होगा एग्जाम
UPSC 2024 prelims exam postponed: लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम के मद्देनजर संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर;
UPSC 2024 prelims exam postponed: आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम के मद्देनजर संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) स्थगित कर दी गई है। प्रीलिम्स परीक्षा अब 16 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी। पहले, परीक्षा की तारीख 26 मई घोषित हुई थी।
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 26 मई को आयोजित होने वाली थी। मगर, इस बीच चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। चुनाव कार्यक्रम की वजह से संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया। अतः 26 मई को होने वाली परीक्षा अब 16 जून को होगी। कैंडिडेट विशेष जानकारी के लिए संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं।
लाखों उम्मीदवार परीक्षा में होते हैं शामिल
NEET-CUET UG 2024 की भी बढ़ सकती है तारीखें
इसी तरह, लोकसभा चुनाव शेड्यूल जारी होने के बाद कई एग्जाम के टालने की संभावनाएं जताई जा रही है। इनमें NEET 2024, CUET UG 2024 आदि शामिल हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव अप्रैल से जून 2024 के बीच होना तय है। इसी बीच कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें कुछ एग्जाम की डेट चुनाव की तारीखों से टकरा रही है। इस वजह से एग्जाम की तारीख में बदलाव होने की पूरी संभावना है।
यूजीसी चेयरमैन ये बोले
आपको बता दें, सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 15 से 31 मई के बीच होना है। इस बारे में यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार (UGC Chairman Jagdish Kumar) ने कहा कि, 'सीयूईटी यूजी 2024 जारी की तारीख के मुताबिक ही आयोजित की जाएगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया होगा। 26 मार्च के बाद फाइनल डेट शीट जारी की जाएगी। उन्होंने कहा, एग्जाम की दो तारीख 20 और 25 मई चुनाव से टकरा रही हैं।'