UPSC CAPF परीक्षा 2017: असिस्टेंट कमांडेंट के लिए 179 पदों पर वैकेंसी, लास्ट डेट 5 मई

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 'सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जामिनेशन, 2017' के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट के 179 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इससे देश के चार अर्द्धसैनिक बलों- बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के लिए नियुक्तियां होगी। इच्छुक महिलाएं और पुरुष परीक्षा के लिए 5 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2017 को होगा।;

Update:2017-04-21 21:02 IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 'सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जामिनेशन, 2017' के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट के 179 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इससे देश के चार अर्द्धसैनिक बलों- बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के लिए नियुक्तियां होगी। इच्छुक महिलाएं और पुरुष परीक्षा के लिए 5 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2017 को होगा।

रिक्तियों का विवरण

बीएसएफ : 28 पद

सीआरपीएफ : 65

सीआईएसएफ : 23

एसएसबी : 63

एलिजिबिलटी :

-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में बैचलर डिग्री या उसके बराबर योग्यता प्राप्त हो।

-बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

-एनसीसी का 'बी' या 'सी' सर्टिफिकेट होने पर चयन में वरीयता दी जाएगी।

आयु सीमा

-01 अगस्त 2017 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष।

-अधिकतम आयु सीमा में एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट मिलेगी। यह छूट ओबीसी उम्मीदवारों के लिए तीन वर्ष होगी।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

न्यूनतम शारीरिक मापदंड :

कद (पुरुष) : 165 सेंटीमीटर

कद (महिला) : 157 सेंटीमीटर

वजन (पुरुष) : 50 किलोग्राम

वजन (महिला) : 46 किलोग्राम

सीना (सिर्फ पुरुष) : बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 86 सेंटीमीटर

शारीरिक दक्षता परीक्षा

100 मीटर दौड़ : महिलाओं को यह दौड़ 18 सेकेंड में और पुरुषों को 16 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

800 मीटर दौड़ : पुरुषों को यह दौड़ 3 मिनट 45 सेकेंड में और महिलाओं को 4 मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

लंबी कूद : पुरुषों को 3.5 मीटर और महिलाओं को 3 मीटर की दूरी कूदकर पार करनी होगी। इसके लिए तीन मौके मिलेंगे।

शॉट पुट : 7.26 किलोग्राम वजन के गोले को 4.5 मीटर की दूरी तक फेंकना होगा। यह परीक्षा सिर्फ पुरुषों के लिए है।

इन शहरों में होगी परीक्षा

-परीक्षा का आयोजन पटना, अहमदाबाद, रायपुर, इलाहाबाद, जयपुर, रांची, बरेली, चंडीगढ़, शिमला, देहरादून, लखनऊ, दिल्ली, नागपुर और मुंबई सहित देश के 41 शहरों में किया जाएगा।

आवेदन फीस

-जनरल और ओबीसी के लिए 200 रुपए।

-इसका भुगतान नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के जरिए कर लकते है।

-इसके अलावा एसबीआई की शाखाओं में पे-इन-स्लिप से नगद भुगतान भी किया जा सकता है।

-एससी, एसटी और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है।

अहम तिथियां

-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 05 मई 2017 (शाम 6:00 बजे तक)

-आवेदन शुल्क के नगद भुगतान की अंतिम तिथि : 04 मई 2017

-लिखित परीक्षा का आयोजन : 23 जुलाई 2017

-कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए यूपीएससी की वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

-अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर

फोन 011-23385271/ 23381125/ 23098543 कर सकते है।

चयन की प्रक्रिया जानने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

सेलेक्शन प्रॉसेस :

-योग्य कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

-लिखित परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे।

-पहले प्रश्नपत्र की जांच में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के ही दूसरे प्रश्नपत्र की जांच की जाएगी।

-लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए दोनों प्रश्नपत्रों में अलग-अलग सफल होना होगा।

- कैंडिडेट्हस को हर प्रश्नपत्र में एक न्यूनतम अंक हासिल करना होगा।

-इस अंक सीमा का निर्धारण आयोग करेगा।

-परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कैंडिडेट्स को शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट देना होगा।

-शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों को 150 अंक के इंटरव्यू में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

-अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

पहले प्रश्नपत्र का प्रारूप

-यह प्रश्नपत्र कुल 250 अंकों का होगा।

-इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।

-प्रश्न जनरल मेंटल एबिलिटी, जनरल साइंस, करंट इवेंट ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इंपोर्टेंस, इंडियन पॉलिटी एंड इकोनॉमी, इंडियन हिस्ट्री और इंडियन एंड वर्ल्ड ज्योग्राफी पर आधारित होंगे।

-बहुविकल्पीय प्रश्नों का गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

दूसरे प्रश्नपत्र का प्रारूप

-दूसरा प्रश्नपत्र कुल 200 अंकों का होगा।

-इसमें जनरल स्टडीज, निबंध और कॉम्प्रिहेंशन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

-इस प्रश्नपत्र में निबंध को अंग्रेजी या हिंदी में लिखना होगा।

-लेकिन प्रेसी राइटिंग, कॉम्प्रिहेंशन और अन्य प्रश्नों का उत्तर केवल अंग्रेजी में देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

आवेदन प्रक्रिया

-वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए 'ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर वेरियस एग्जामिनेशन ऑफ यूपीएससी' लिंक पर क्लिक करें।

-यहां क्लिक करने पर आपको 'सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज एग्जामिनेशन' का लिंक 'नोटिस संख्या 08/2017-सीपीएफ' दिखाई देगा।

-अब ऊपर की तरफ मेन्यू बार में दिए गए 'कैंडिडेट्स के लिए दिशा-निर्देश' को ध्यान से पढें।

-यहां दिए गए डिटेल्ट इंस्ट्रक्शन फॉर फिलिंगअप ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करें।

-क्लिक करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड होगा। इससे ध्यान से पढ़ें।

-अब पुराने वेबपेज पर आएं। यहां 'पार्ट-1 रजिस्ट्रेशन' के लिए 'क्लिक हियर फॉर पार्ट-1' ऑप्शन पर क्लिक करें।

-अगले वेबपेज पर ऑनलाइन निर्देशों को पढ़ने के बाद 'हां' बटन पर क्लिक करें।

-अब खुलने वाले फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को दर्ज करके 'कंटिन्यू' बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के पूरा होने पर रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त होगी।

-अब 'पार्ट-2 रजिस्ट्रेशन' के 'क्लिक हियर फॉर पार्ट-2' लिंक पर जाएं। यहां रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म तिथि दर्ज कर 'सब्मिट' बटन पर क्लिक करें।

-'पार्ट-2 रजिस्ट्रेशन' के दौरान फॉर्म में अन्य विवरणों को दर्ज करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फिर फॉर्म में पासपोर्ट साइज के फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करें।

-अंत में फॉर्म में दर्ज जानकारियों को जांचने के बाद 'मैं सहमत हूं' बटन पर क्लिक करें। इस फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भी रख लें।

Tags:    

Similar News