UPSC CDS Result 2021: यूपीएससी ने जारी किए सीडीएस 2021 के नतीजें, यहां करें चेक

UPSC CDS Result 2021: इस परीक्षा में कुल 214 उम्मीदवार सफल हुए है, जिनमें से 139 पुरुष हैं जबकि 75 महिला उम्मीदवार हैं।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-08-12 12:52 IST

UPSC CDS Result 2021 (Social Media)

UPSC CDS Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2021 (OTA) का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में कुल 214 उम्मीदवार सफल हुए है, जिनमें से 139 पुरुष हैं जबकि 75 महिला उम्मीदवार हैं। उम्मीदवार आयोग की साइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि सीडीएस परीक्षा (II) 2021 का आयोजन UPSC ने किया था, जबकि इंटरव्यू का आयोजन रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा किया गया था।

जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, वह 116वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (एनटी) (पुरुषों के लिए) के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई, 30 वां लघु सेवा आयोग महिला (गैर-तकनीकी) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए योग्य हैं। उम्मीदवारों के अंक 30 दिनों के लिए आयोग की वेबसाइट पर अंतिम परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के अंदर उपलब्ध होंगे। यूपीएससी ने कहा है कि मेरिट लिस्ट तैयार करने में उम्मीदवारों की चिकित्सा परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है। सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। इन उम्मीदवारों की जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता का सत्यापन सेना मुख्यालय द्वारा किया जाएगा।

UPSC CDS Result 2021: ऐसे चेक करें परिणाम

1. उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

2. अब 'What's New' लिंक पर क्लिक करें।

3. अब "CDS II Final Result for OTA' पर क्लिक करें।

4. अब पीडीएफ खुलेगी, जिसमें अपना नाम और रोल नंबर खोजें।

5. उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

Tags:    

Similar News