UPSC 2018: सिविल सेवा (प्री) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2018 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें, इस साल आयोग ने 782 वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म जारी किए हैं।

Update:2018-02-08 14:40 IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2018 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें, इस साल आयोग ने 782 वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म जारी किए हैं।

यूपीएससी सिविल सर्विसेज को एक अहम सरकारी भर्ती माना जाता है। साल 2017 में करीब 10 लाख कैंडिडेट्स ने सिविल सर्विसेज एग्जाम दिए थे। आवेदन प्रक्रिया कम से कम एक महीने तक चलेगी।

ये भी पढ़ें... IGNOU Admission 2018: आवेदन फॉर्म भरने की समय सीमा बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

जानें कैसे करें आवेदन

-कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिश्यल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।

-होम पेज पर ही सिविल ‘सर्विसेज प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2018’ के लिंक पर क्लिक करें।

-गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें।

-इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

ये भी पढ़ें... CBSE BOARD: 10वीं,12वीं के एडमिट कार्ड जारी, इस तरह करें डाउनलोड

योग्यता

-सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2018 में आवेदनकर्ता भारत का नागरिक हो।

-कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किया हो।

-सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 1 अगस्त, 2018 को 32 साल और न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए। -आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ें... CSBC बिहार पुलिस रिजल्ट: सिपाही परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

अहम तारीखें

-सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स 2018 के लिए उम्मीदवार 6 मार्च, 2018 तक अप्लाई कर सकते हैं।

-कैंडिडेट्स आवेदन 6 मार्च, शाम 6 बजे तक ही कर सकेंगे।

-प्रीलिमिनरी परीक्षा का आयोजन 3 जून, 2018 को किया जाएगा।

यह परीक्षा भी सिविल सर्विसेज CS(P) के तहत होगी।

Tags:    

Similar News