UPSC Civil Services Prelims 2017 Result : परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

 संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 18 जून को आयोजित क गई थी। कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणााम चेक कर सकते है।

Update: 2017-07-28 08:45 GMT

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 18 जून को आयोजित क गई थी। कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणााम चेक कर सकते है।

17 अगस्त से आवेदन

-यूपीएससी की ओर से बताया गया है कि प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी कैंडिडेट्स सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2017 का एप्लिकेशन ऑनलाइन भर सकते हैं।

-आवेदन फॉर्म यूपीएससी की वेबसाइट पर 17 अगस्त से 31 अगस्त, 2017 की शाम तक उपलब्ध रहेगा।

-28 अक्टूबर को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2017 का आयोजन होगा।

-IAS, IFS और IPS के अधिकारियों की नियुक्ति के लिए हर साल 3 चरण में यूपीएससी की परीक्षा का आयोजन करता है।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में पढ़ें...

पिछले साल नंदिनी ने किया था टॉप

-गौरतलब है कि यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2016 में कर्नाटक की नंदिनी केआर ने यूपीएससी में टॉप किया था। -जबकि अनमोल शेर सिंह बेदी और जी. रोनांकी ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

-पिछले साल ये परीक्षा 3 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच दो सेशन में आयोजित की गई थी।

-फाइनल रिजल्ट में कुल 1,099 छात्रों का चयन किया गया, जिनमें 500 जनरल कैंडिडेट्स से हैं।

-जबकि ओबीसी कैटेगरी के 347, एससी कैटेगरी के 163 और एसटी कैटेगरी के 89 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है।

Tags:    

Similar News