UPSC में कई पदों पर नोटिफिकेशन, इच्छुक कैंडिडेट्स 3 मार्च तक करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 62 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गए हैं। विभिन्न विभागों के लिए स्किपर और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आयोग ने इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन 03 मार्च 2017 तक कर सकते हैं।

Update: 2017-02-17 12:02 GMT

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 62 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गए हैं। विभिन्न विभागों के लिए स्किपर और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आयोग ने इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन 03 मार्च 2017 तक कर सकते हैं।

अन्य सभी जानकारियों के लिए आगे की स्लाड्स में देखें...

पद : मेडिकल ऑफिसर

कुल पद : 42

-अनारक्षित पद : 01

-एसटी : 01

-ओबीसी : 24

-एससी : 16

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस किया हो। कंपल्सरी रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी हो चुकी हो।

सूचना: जिन कैंडिडेट्स ने रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी नहीं की है, वे भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे आवेदकों को पद के लिए चयनित होने पर नियुक्ति से पहले इंटर्नशिप पूरी कर लेने का प्रमाण देना होगा।

सैलरी :

15,600 से 39,100 रुपए। ग्रेड पे 5400 रुपए होगा।

सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान 56,100 से 1,67800 रुपए होगा।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

पद : स्किपर

कुल पद : 20 पद

-अनारक्षित : 10

-एसटी : 01

-ओबीसी : 06

-एससी : 03

योग्यता :

-किसी फिशिंग वेसल (मछली पकड़ने वाला जहाज) के सेकेंड हैंड के तौर पर कॉम्पिटेंसी सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

-यह सर्टिफिकेट भारत सरकार के मर्केंटाइल मरीन डिपार्टमेंट की तरफ से जारी हुआ हो।

कार्य अनुभव : किसी वेसल (समुद्री जहाज) पर तीन साल काम करने का अनुभव हो।

सैलरी : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। साथ में ग्रेड पे 4600 रुपये।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

एज लिमिट :

-अधिकतम आयु (उपरोक्त दोनों पद): 03 मार्च 2017 को 30 साल।

-अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

-आवेदन फीस 25 रुपए है।

-शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ मास्टर कार्ड या नेटबैंकिंग/ कैश से एसबीआई की किसी भी शाखा में कर सकते हैं।

-एससी/एसटी/ दिव्यांग और महिला आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं हैं।

Tags:    

Similar News