UPSEE-NDA एग्जाम एक ही दिन, कैंडिडेंट्स के लिए बढ़ी मुश्किलें

Update:2016-03-03 18:03 IST

लखनऊ: नेशनल डिफेंस एकेडमी व नेवल एकेडमी परीक्षा और यूपीएसईई की प्रवेश परीक्षा एक ही दिन 17 अप्रैल को प्रस्तावित है। जिन अभ्यर्थियों ने दोनों के लिए तैयारी की है, उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि किस परीक्षा में बैठे। राष्ट्रीय स्तर की नेशनल डिफेंस एकेडमी व नेवल एकेडमी परीक्षा का आयोजन यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) करता है। जबकि उत्तर प्रदेश स्टेट इंजीनियरिंग एंट्रेंस (यूपीएसईई) का आयोजन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) कर रहा है। एक ही दिन परीक्षा होने की जानकारी के बावजूद भी एकेटीयू परीक्षा की तिथि बदलने को तैयार नहीं है।

कुलपति का क्या कहना है?

-एकेटीयू के कुलपति का कहना है कि पहले भी ऐसा होता रहा है।

-यूपीएसईई की तिथियां पहले से तय हैं।

-वह अप्रैल के तीसरे शनिवार व रविवार को होती है।

-इतना ही नहीं एकेटीयू ने बुधवार को फिर से सर्कुलर जारी किया।

-अपने से संबद्ध सभी कॉलेजों को निर्देश दिए हैं।

-यूपीएसईई का आयोजन 17, 23 और 24 अप्रैल को होना है।

-लिहाजा संस्थान इन तिथियों पर अपनी संस्था में कोई परीक्षा न रखें।

-यूनिवर्सिटी के इस सर्कुलर से स्पष्ट है कि वह अभ्यर्थियों को राहत देने के मूड में नहीं है।

क्या चाहते है कैंडिडेट्स?

-राजधानी में बहुत सारे अभ्यर्थियों ने दोनों परीक्षाओं के लिए तैयारी की है।

-एनडीए के लिए अभ्यर्थी पहले ही आवेदन कर चुके हैं।

-अब दुविधा यह हैं कि अगर वे यूपीएसईई आवेदन करते हैं तो उन्हें एक परीक्षा छोड़नी पड़ेगी।

-लेकिन कैंडिडेट्स दोनों परीक्षाओं में शामिल होना चाहते है ।

-अगर उनका एनडीए में सलेक्शन नहीं हुआ हो तो कम से कम उनका साल तो बर्बाद नहीं होगा।

-यूपीएसईई के जरिये इंजीनियरिंग व अन्य टेक्निकल कोर्स में प्रवेश लेकर अपना करिअर सुरक्षित कर सकते है।

Tags:    

Similar News