UPSSSC करेगा 298 जूनियर इंजिनियर पदों की नियुक्ति, लास्ट डेट 21 अप्रैल

Update:2016-04-12 17:07 IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सबऑडिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमीशन (यूपीएसएसएससी) ने 298 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किए गए है। इनकी रिक्रूटमेंट और टेम्परेरी बेसिस पर की जाएगी।

एग्जाम रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट : 21 अप्रैल

एग्जाम की फीस जमा करने की लास्ट डेट : 23 अप्रैल

ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट : 25 अप्रैल

जूनियर इंजीनियर मिकेनिकल : इरीगेशन डिपार्टमेंट

पद संख्या : 40

एज लिमिट : 1 जुलाई 2014 को 18-40 साल

सैलरी : 9300-34800 + 4200 रुपए

जूनियर इंजीनियर सिविल : रूरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट

पद संख्या : 51

एज लिमिट : 1 जुलाई 2014 को 18-40 साल

सैलरी : 9300-34800 + 4200 रुपए

जूनियर इंजिनियर सिविल : डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग

पद संख्या : 3

एज लिमिट : 1 जुलाई 2014 को 18-40 साल

सैलरी : 9300-34800 + 4200 रुपए

जूनियर इंजीनियर सिविल : शारदा सहायक समदेश एरिया डेवलपमेंट एंड वॉटर मैनेजर रिसोर्स, लखनऊ

पद संख्या : 30

एज लिमिट : 1 जुलाई 2014 को 21-40 साल

सैलरी : 9300-34800 + 4200 रुपए

जूनियर इंजीनियर वॉटर : डायरेक्ट्रेट लोकल बॉडीज

पद संख्या : 150

एज लिमिट : 1 जुलाई 2014 को 21-40 साल

सैलरी : 9300-34800 + 4200 रुपए

जूनियर इंजीनियर सिविल : यूपी प्रॉजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड

पद संख्या : 24

एज लिमिट : 1 जुलाई 2014 को 21-40 साल

सैलरी : 5200-20200 + 2800 रुपए

क्वालिफिकेशन : इंजीनियरिंग की संबंधित फील्ड में डिप्लोमा

एप्लीकेशन फीस : जनरल और ओबीसी के लिए 160 रुपए, एससी-एसटी के लिए 70 रुपए, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए कोई फीस नहीं। फीस नॉन रिफंडेबल होगी।

सेलेक्शन प्रॉसेस : रिटन एगजाम और पर्सनल इंटरव्यू

ऐसे करें आवेदन : वेबसाइट पर जाए और नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News