UPSSSC ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 420 पदों पर निकाली वैकेंसी
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों को चयन होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (भेषिजिक)(सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से होगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 420 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इसके तहत होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (भेषिजिक)(सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 के जरिए नियुक्तियां की जाएंगी। ये पद राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालयों और राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरे जाएंगे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 18 मार्च 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से बारहवीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। इसके अलावा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अथवा अनुरक्षित संस्थान से तीन महीने का होम्योपैथिक फार्मासिस्ट प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। उम्मीदवारों का होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड, उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी। अधिकतम आयु में छूट उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों को चयन होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (भेषिजिक)(सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से होगा।
आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 185 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 95 रुपये। दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये शुल्क चुकाना होगा। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग अथवा एसबीआई ई-चालान के जरिए कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 मार्च 2019
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 18 मार्च 2019
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि : 25 मार्च 2019
वेबसाइट: https://upsssc.gov.in