UPTAC Counselling 2024: AKTU बी.टेक काउंसलिंग राउंड 2 चॉइस फिलिंग का आज 14 अगस्त अंतिम दिन, जानें आगे की अन्य तिथियां
AKTU CHOICE FILLING राउंड 2 के बाद चॉइस फिलिंग 3 की प्रक्रिया शुरू करेगा इसके लिए काउन्सिल की तरफ से 20 अगस्त की तिथि तय की गयी है
Written By : Garima Shukla
Update:2024-08-14 18:38 IST
UPTAC B.TECH Counselling 2024: एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, AKTU द्वारा उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग राउंड 2 के लिए चॉइस फिलिंग का आज, 14 अगस्त अंतिम दिन है इसलिए बिना इंतजार किये जल्द से जल्द ये प्रक्रिया पूरी दें I रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स uptac.admissions.nic.in के माध्यम से अपने एडमिशन के लिए विकल्प भर सकते हैं।
CHOICE FILLING विकल्प भरने का तरीका
कैंडिडेट इस तरीके के जरिये चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी करेंUPTAC काउंसलिंग 2024 चॉइस फिलिंग विकल्प भरने के लिए 'Online Choice Filling for B.Tech. Counselling 2024' लिंक पर विजिट करें, इसके बाद जेईई (MAIN) आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा कोड दर्ज करें, पोर्टल पर LOGIN करके यूपीटेक राउंड 2 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी करें।
UPTAC चॉइस फिलिंग और अन्य प्रक्रिया की तिथियां
1-यूपीटेक के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया आज 14 अगस्त को अधिकृत वेबसाइट पर लॉगिन आईडी संबंधित सभी डिटेल दर्ज करके पूरी कर लें ।2-यूपीटेक 2024 काउंसलिंग कार्यक्रम के आधार पर एनआईसी द्वारा डेटा मिलान 15 अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी है।
3-UPTAC कैंडिडेट्स की पसंद के अनुसार 16 अगस्त तक सीट आवंटन परिणाम जारी कर सकता है I इसके लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट पर अवश्य ध्यान देते रहेंI
4-एडमिशन के वैरिफिकेशन के लिए, कैंडिडेट्स को 19 अगस्त तक जरुरी निर्देशानुसार सभी फ़ॉर्मेल्टीज पूरी करनी हैं और स्वीकृति शुल्क का भुगतान भी करना है I
5-UPTAC 2024 राउंड 3 चॉइस फिलिंग 20 अगस्त से प्रारम्भ होगी, जिसमें प्राथमिकता अनुसार सभी विकल्प भरने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तय है I