UPTAC CONSELLING 2024 : AKTU ने जारी किये UPTAC सीट आवंटन रिजल्ट राउंड 1, uptac.admissions.nic.in से चेक करें परिणाम
UPTCA COUNSELLING SEAT ALOTTMENT 2024:निर्देशित कार्यक्रम के अनुसार, सीट वैरिफकशन के लिए शुल्क भुगतान 10 अगस्त से 12 अगस्त, 2024 तक कर सकते हैं
UPTAC COUNSELLING SEAT ALLOTMENT 2024: डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी AKTU द्वारा उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश UPTAC का प्रथम राउंड के सीट आवंटन के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जो अभ्यर्थी काउंसलिंग राउंड 1 का हिस्सा थे वे uptac.admissions.nic.in पर जाकर सीट आवंटन का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैंI
UPTAC SEAT ALOTMENT 2024: राउंड 1 च्वॉइस भरने की तिथि
UPTAC राउंड 1 सीट आवंटन का परिणाम डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को लॉगिन हेतु जेईई मेन 2024 में जारी किये गए आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगीI UPTAC राउंड 1 ऑप्शन भरने की तिथि 6 से 8 अगस्त तक संचालित रहेगीI निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, जिन कैंडिडेट्स को सीट आवंटित की जायेंगी, उन्हें सीट आवंटन शुल्क का भुगतान 10 अगस्त से 12 अगस्त, 2024 तक करना होगा I
UPTAC SEAT ALOTMENT 2024: डाउनलोड प्रक्रिया
UPTAC SEAT ALOTMENT 2024: जरुरी निर्देश