ये है यूपीटीईटी आंसर की से जुड़ी जानकारी

शासनादेश के अनुसार मंगलवार को इसे जारी होना था, लेकिन परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की तैयारी पूरी नहीं होने के कारण जारी नहीं हो सकी। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि एनआईसी बुधवार सुबह 10-11 बजे तक उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी कर देगा।;

Update:2018-11-21 08:40 IST

लखनऊ: 18 नवंबर को आयोजित यूपीटीईटी परीक्षा की आंसर की अब मंगलवार की जगह आज जारी की जायेगी। हालांकि इसे सुबह 11 बजे तक जारी होना था लेकिन तकनीकी कारणों और व्यवस्था करने के चलते ये दोपहर 3 बजे तक जारी होंगी। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि आसंर की एनआईसी को भोजी जा रही है। वेबसाइट पर अपलोड होने में दोपहर 3 बजे तक का समय लग सकता है।

ये भी पढ़ें— मिर्जापुर : धर्मसभा के जुलूस के दौरान बवाल, जमकर चले ईंट-पत्थर

गौरतलब है कि शासनादेश के अनुसार मंगलवार को इसे जारी होना था, लेकिन परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की तैयारी पूरी नहीं होने के कारण जारी नहीं हो सकी। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि एनआईसी बुधवार सुबह 10-11 बजे तक उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी कर देगा।

ये भी पढ़ें— विजयन केरल को कश्मीर की तरह हिंदू विहीन करना चाहते हैं : VHP

अभ्यर्थी निर्धारित वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर प्रश्नपुस्तिकाओं के चारों सीरीज की उत्तरमाला देख सकते हैं।

बता दें कि जिस किसी अभ्यर्थी को प्रश्नों को लेकर कोई आपत्ति है तो साक्ष्यों के साथ 23 नवंबर शाम 6 बजे तक ई-मेल uptethelpline@gmail.com के माध्यम से सिर्फ ऑनलाइन भेज सकते हैं। ऑफलाइन या अन्य माध्यम और तय समय के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। टीईटी में सम्मिलित अभ्यर्थी मंगलवार को पूरे दिन उत्तरमाला का इंतजार करते रहे। उत्तरमाला से अपने जवाब का मिलान करने के लिए अभ्यर्थियों में बेचैनी दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें— दिल्ली में आतंक की दस्तक, गौर से देखिए तस्वीर…कहीं दिखें तो पुलिस को बताएं

Tags:    

Similar News