इलाहाबादः यूपीटीईटी 2015 का सोमवार शाम को रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें 17 प्रतिशत अभ्यर्थी ही पास हो सके हैं। इस बार के एग्जाम में 83 फीसदी अभ्यर्थी फेल हुए हैं। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एनआइसी की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर देख सकते हैं।
70 हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ा एग्जाम
-बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में टीचर्स की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को टीईटी का एग्जाम पास करना जरूरी है।
-परीक्षा नियामक प्राधिकरण उत्तर पदेश के सचिव ने 2 फरवरी को टीईटी इग्जाम 2015 आयोजित किया था।
-इसमें नौ लाख 30 हजार 168 अभ्यर्थियों को एग्जाम देना था।
-70 हजार 111 अभ्यर्थियों ने एग्जाम छोड़ दिया था।
-8 लाख 60 हजार 57 अभ्यर्थियों का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया।
क्या कहा सचिव ने?
-सचिव नीना शीवास्तव ने कहा कि प्राथमिक स्तर के एग्जाम में दो लाख 58 हजार 372 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
-2 लाख 37 हजार 620 अभ्यर्थी ही एग्जाम में शामिल हुए।
-इनमें से 59 हजार 62 अभ्यर्थी ही पास हुए बाकी फेल हो गए।
-उच्च प्राथमिक स्तर के एग्जाम में 6 लाख 22 हजार 796 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
-इनमें से 87 हजार 353 अभ्यर्थी ही पास हुए और सभी फेल हो गए।
-रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड है, इसे अभ्यर्थी आसानी से देख सकते हैं।
-यह रिजल्ट 29 अपैल की शाम तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।