UPTET Results 2017 जारी, upbasiceduboard.gov.in पर कर सकते हैं चेक

यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) के नतीजे शुक्रवार की शाम 4:30 बजे घोषित हो गए, यह परीक्षा 15 अक्टूबर को हुई थी और नतीजे 30 नवंबर को ही घोषित होने;

Update:2017-12-15 19:53 IST
UPTET Results 2017 जारी, upbasiceduboard.gov.in पर कर सकते हैं चेक

लखनऊ: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) के नतीजे शुक्रवार की शाम 4:30 बजे घोषित हो गए, यह परीक्षा 15 अक्टूबर को हुई थी और नतीजे 30 नवंबर को ही घोषित होने थे पर इसमें देरी हो गई। चूंकि प्राथमिक और उच्च प्रथमिक स्तर की परीक्षा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर हैं। इसी वजह से परिणाम घोषित होने में देर हुआ। उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा परिणाम से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0532—2466761 और 0532—2466769 पर सम्पर्क कर सकते हैं। यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी से ईमेल आईडी uptethelpline@gmail.com पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। यूपी में शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य है। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया था। उनके सामने टीईटी पास करने की चुनौती थी। UPTET 2017 के लिए करीबन 10,09,347 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 32,587 आवेदन रदद हुए, परीक्षा में लगभग 9.76 लाख उम्मीदवार बैठे थे। इसमें प्राथमिक स्तर के 80 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर के 86 फीसदी उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।

उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपी बेसिक शिक्षा की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें वेबसाइट पर दिए गए लिंक UPTET 2017 Results पर क्लिक करना होगा। ​यहां क्लिक करते ही एक नया विंडो उप्र पात्रता शिक्षक 2017 खुलेगा। उसमें अभ्यर्थी दिए गए कालम में अपना रोल नम्बर भरकर​ रिजल्ट देखने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। यदि रिजल्ट देेखने में परेशानी हो रही है, मसलन—वेबसाइट नहीं खुल रही हो तो बार—बार यही प्रक्रिया अपनानी होगी।

Tags:    

Similar News