UTET EXAM 2024: उत्तराखण्ड पात्रता परीक्षा आज हो रही संचालित, देखें कब जारी होगा परिणाम

UTET EXAM 2024: UTET की परीक्षा आज संचालित हो रही है अभ्यर्थी जल्द ही इसका परिणाम भी देख सकते हैं;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-24 10:31 IST

UTET exam 2024:उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (यूबीएसई) द्वारा आज, 24 अक्टूबर को उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) 2024 संचालित की जाएगी।

इस लिंक से देखें परिणाम 

जो भी अभ्यर्थी उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे अधिकृत वेबसाइट ukutet.com के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं.

लॉगिन सबंधी डिटेल दर्ज करना आवश्यक 

उत्तराखंड टीईटी 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए l लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण और जन्तिथि की आवश्यकता होती है.

इस समयानुसार होगी परीक्षा 

उत्तराखंड टीईटी 2024 परीक्षा दो शिफ्ट में सम्पन्न की जाएगी। प्रथम प्रश्न पत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12: 30 बजे तक आयोजित किया जाएगा जबकि दूसरा प्रश्नपत्र दोपहर दो बजे से शाम 4:30 तक सम्पन्न होगा.

ये संलग्न करने अनिवार्य दस्तावेज 

उत्तराखंड टीईटी एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा के दिन के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है। कैंडिडेट्स को उनके प्रवेश पत्र के बगैर परीक्षा में सम्मिलित होने की व्यवस्था प्रदान नहीं होगी

इन निर्देशों का रखें ध्यान 

जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उन्हें निर्धारित समय पर ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना है किसी भी अनावश्यक वस्तु को परीक्षा हाल में ले जाना वर्जित है ऐसा करने पर दंड के भागीदार हो सकते हैं

कब जारी होगी आंसर शीट 

UTET उत्तर कुंजी 2024 परीक्षा का संचालन अधिकृत वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा.UTET परिणाम परीक्षा होने के एक माह के अंतर्गत जारी किया जा सकता है ...

Tags:    

Similar News