UPRTOU ने लांच किया नया एप, छात्र अब कर सकेंगे स्मार्टफोन से पढ़ाई
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त यूनिवर्सिटी (UPRTOU) ने हाल ही में मोबाइल एप लांच किया है। अब स्टूडेंट्स पूरी पढ़ाई नए मोबाइल एप से कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्रों को स्मार्टफोन पर ही एप के जरिए स्टडी मैटेरियल मिल जाएगा। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकते है।;
लखनऊ : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त यूनिवर्सिटी (UPRTOU) ने हाल ही में मोबाइल एप लांच किया है। अब स्टूडेंट्स पूरी पढ़ाई नए मोबाइल एप से कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्रों को स्मार्टफोन पर ही एप के जरिए स्टडी मैटेरियल मिल जाएगा। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकते है।
स्टडी मैटेरियल वेबसाइट पर उपलब्ध
-यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एमपी दुबे ने इसकी जानकारी दी।
-प्रो. दुबे ने बताया कि इस समय यूपीआरटीओयू के 10 क्षेत्रीय केंद्रों के अंतर्गत कुल मिलाकर 685 अध्ययन केंद्र हैं।
-इन सेंटर्स पर हर सेमेस्टर में 60 से 70 हजार परीक्षार्थी शामिल होते हैं।
-लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र पर करीब 10 हजार छात्र पढाई कर रहे हैं।
-यूपीआरटीओयू में कुल इनरोल स्टूडेंट्स की संख्या इस समय 5 लाख से ज्यादा है।
-विवि स्टूडेंट्स वेबसाइट पर हिंदी या अंग्रेजी स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराता है, जिससे यूनिवर्सिटी द्वारा 94 कोर्सेज में पढ़ाई की जा सकती है।