मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Update:2018-11-23 11:37 IST

लखनऊ: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सहायक ग्रेड-3 के कुल 49 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि हर प्रकार के आरक्षण का लाभ मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। ये नियुक्तियां राज्य की विभिन्न जिला अदालतों में की जाएंगी।

ये भी पढ़ें— एनआईटी कुरुक्षेत्र में 63 पदों पर भर्ती, 14 दिसंबर तक करें आवेदन

योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो। हिन्दी और अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा पास हो या मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित सीपीसीटी हिन्दी एंव अंग्रेजी कम्प्यूटर टाइपिंग परीक्षा पास हो। कम्प्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।

ये भी पढ़ें— कालीकट विश्वविद्यालय से हिंदी में पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए करें आवेदन

आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

चयन प्रक्रिया: ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के माध्यम किया जाएगा।

आवेदन शुल्क: अनारक्षित वर्ग और मध्यप्रदेश से बाहर के सभी उम्मीदवारों को 1,000 रुपये और मध्यप्रदेश के मूल निवासियों (आरक्षित वर्ग और दिव्यांगों)को 800 रुपये देय है। शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग/क्रेडिट/डेबिट कार्ड से करना होगा।

ये भी पढ़ें— AIIMS: MBBS 2019 सत्र में प्रवेश के लिए इस तारीख से करें आवेदन, ये है पूरी डिटेल्स

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 दिसंबर 2018

आवेदन में त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि : 18 दिसंबर 2018

वेबसाइट— www.mponline.gov.in

Tags:    

Similar News