MPESB Exam: Mpesb चयन मंडल की परीक्षा से निरस्त होंगी, जानें डिटेल
Mpesb exam: MPESB द्वारा चयन मंडल परीक्षा ने नार्मलईजाशन की प्रक्रिया रद्द कर दी गयी है;
Madhya pradesh Exam: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा ऑनलाइन परीक्षा परिणाम में नार्मोलाईजेशन सिस्टम को निरस्त कर दिया है। एमपीईएसबी ने यह जानकारी हालिया नोटिस में दी है। मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना में बताया गया है कि एक से अधिक शिफ्ट वाली समस्त परीक्षाओं में नार्मोलाईजेशन पद्धति को खत्म करने का निर्णय लिया जाता है|अधिसूचना मंडल की अधिकृत वेबसाइट esb.mp.gov.in. पर उपलब्ध है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) के नियंत्रक ने आज 13 फरवरी 2025 को अधिसूचना जारी की गयी है।..
सभी परीक्षाओं पर जारी होगा आदेश
जनवरी 2025 से जो परीक्षा संचालित होंगी, उन सभी परीक्षाओं पर ये आदेश जारी किया जाएगा अभ्यर्थी एक से अधिक शिफ्ट वाली समस्त परीक्षाओं में सामानायिकारण पद्धति को समाप्त किया जाता है।
परीक्षाओं का आयोजन एक से अधिक पालिओ में या बहुचरण में होता है, परीक्षा संबंधित परिणाम तैयार करने के लिए सामान्यी करण पद्धति का प्रयोग किया जाता था, इस प्रक्रिया को अब कैंसिल कर दिया है। ऑनलाइन माध्यम से एक चरण और बहु चरण परीक्षा की तैयारी करने के लिए नए चुने गए सूत्रों का प्रयोग किया जाएगा।.
-मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल. यह मध्य प्रदेश सरकार का एक स्वायत्त निकाय है. यह बोर्ड, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और धाराओं में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित करता है.
MPESB से संबंधित डिटेल्स
MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in है.
MPESB, मध्य प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा परीक्षा आयोजित करने वाला निकाय है.
MPESB, सीधे तकनीकी शिक्षा निदेशालय (मध्य प्रदेश सरकार) के अधीन आता है.
MPESB ने ऑनलाइन परीक्षा परिणाम में नॉर्मलाइज़ेशन सिस्टम को हटा दिया है.
MPESB ने नए फ़ॉर्मूले की घोषणा की है जिसके मुताबिक, एक से ज़्यादा शिफ़्ट वाली सभी परीक्षाओं में नॉर्मलाइज़ेशन पद्धति को खत्म किया गया है.
MPESB द्वारा मिडिल स्कूल और प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए 28 जनवरी, 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी.MPESB ने पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ़ के विभिन्न पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है.