लखनऊ के BBAU कैंपस में जल्द मिलेगी वाई-फाई सुविधा

लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी (BBAU) के छात्र-छात्राओं और शिक्षक-कर्मचारियों को नए सेशन में वाई-फाई की फैसिलिटी नि:शुल्क मिलेगी। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) की योजना के तहत परिसर में वाई-फाई की सुविधा देने की तैयारियां जोरों पर हैं। करीब एक महीने में छात्रों को इस सुविधा का लाभ मिलने की आशा है।

Update:2017-07-03 17:25 IST

लखनऊ : लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी (BBAU) के छात्र-छात्राओं और शिक्षक-कर्मचारियों को नए सेशन में वाई-फाई की फैसिलिटी नि:शुल्क मिलेगी।

इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) की योजना के तहत परिसर में वाई-फाई की सुविधा देने की तैयारियां जोरों पर हैं। करीब एक महीने में छात्रों को इस सुविधा का लाभ मिलने की आशा है।

रहेगी वाई-फाई की सुविधा

-यूनिवर्सिटी में कैंटीन, लाइब्रेरी, छात्रावास, प्रशासनिक भवन, विभागों समेत सभी स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा रहेगी। -इसके लिए रेल टेल और निक्सी ने परिसर में लीज लाइन बिछाई है।

-अब अन्य कामों को पूरा करके विभागों में आपसी कनेक्शन करना ही बाकी है।

-वाई-फाई की सुविधा होने से विभागीय लाइब्रेरी और अन्य योजनाओं को स्पीड मिलेगी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...

मिलेगा बेहतर नेटवर्क

-वर्तमान व्यवस्था की अपेक्षा वाई-फाई से जुड़ जाने से और बेहतर नेटवर्क मिलेगा।

-डायरेक्टर कंप्यूटर सेंटर और प्रोजेक्ट के नोडल अफसर प्रो.आरए खान ने बताया कि मंत्रालय की योजना का काम अंतिम चरण में है।

-इसका लाभ छात्र-छात्राओं और शिक्षक-कर्मचारियों सभी को मिलेगा।

-‘रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन’ और ‘लाइब्रेरी ऑटोमेशन साफ्टवेयर’ के माध्यम से लाइब्रेरी की किताबों और जर्नल को सुव्यवस्थित रखा जाएगा।

-इसी के माध्यम से किताबों और जर्नल की कोडिंग कर सूची ऑनलाइन की जाएगी।

-उन्हें इश्यू करने और वापस करने की भी सूचना अपडेट होगी।

Tags:    

Similar News