इन 1708 मेधावियों को योगी देंगे टैबलेट, गांव तक पक्‍की सड़क भी बनेगी

Update:2018-05-28 21:44 IST
इन 1708 मेधावियों को योगी देंगे टैबलेट, गांव तक पक्‍की सड़क भी बनेगी

लखनऊ: योगी सरकार अपने वादे के मुताबिक मंगलवार को यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईएससी बोर्ड के मेधावियों को सम्‍मानित करने जा रही है। कुल 1708 मेधावियों को सम्‍मानित किए जाने का कार्यक्रम प्रस्‍तावित है। इन्‍हें टैबलेट, एक लाख रूपये की धनराशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया जाना है। मेधावियों का सम्‍मान समारोह डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्‍वविदयालय के आंबेडकर सभागार में सुबह दस बजे होगा। इसमें मेधावियों के अलावा 11 प्रिंसपलों को भी स्‍म्‍मानित किया जाना है। इसमें सीएम योगी आदित्‍यनाथ, डिप्‍टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष महेंद्र नाथ पांडे, राज्‍य मंत्री बेसिक, माध्‍यमिक और उच्‍च शिक्षा संदीप सिंह समेत अधिकारी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें .....CM योगी ने किया 147 मेधावियों को सम्मानित, कहा- UP में देश का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता

टॉपर के नाम पर बनेगी सड़क

सूबे के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के पूर्व में किए एलान के मुताबिक इस साल टॉपरों की सूची में शुमार मेधावियों के नाम से उनके गांव की सड़क को बनाया जाएगा। खासतौर पर गांव में पक्‍की सड़क बनाकर उसे मेधावी के नाम पर नामकरण किया जाएगा। इसके लिए एक डिटेल योजना भी बनाई गई है।

यह भी पढ़ें .....अखिलेश ने कहा-सपा के लैपटाप को बीजेपी और बसपा झुनझुना कहती है

पूर्व सीएम ने पहले ही बांट दिए लैपटाप

योगी सरकार अपने वादे के मुताबिक मेधावियों को सम्‍मानित करने जा रही है। लेकिन पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उससे पहले ही मे‍धावियों को लैपटाप देकर सम्‍मानित कर दिया है। इस मामले में समाजवादी पार्टी ने भाजपा से एक कदम आगे बढ़कर बाजी मार ली है।

Tags:    

Similar News