DU के इस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए भर्तियां, लास्ट डेट 15 जुलाई

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 78 पदों के लिए भर्तियां निकली है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।

Update:2017-07-10 17:13 IST

नई दिल्ली : जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 78 पदों के लिए भर्तियां निकली है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।

असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद : 78

विभाग के अनुसार पदों का विवरण

अरेबिक : 04 पद

बंगाली,पद : 03 पद

बॉटनी,पद : 06 पद

केमिस्ट्री,पद : 06 पद

कॉमर्स,पद : 05 पद

इकोनॉमिक्स,पद : 02 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स,पद : 03 पद

इंग्लिश,पद : 04 पद

हिंदी,पद : 03 पद

हिस्ट्री,पद : 04 पद

मैथ्समेटिक्स,पद : 07 पद

पर्शियन,पद : 03 पद

फिलॉस्फी,पद : 04 पद

फिजिकल एजुकेशन,पद : 02 पद

फिजिक्स,पद : 04 पद

पोलिटिकल साइंस,पद : 04 पद

साइकोलॉजी,पद : 05

संस्कृत,पद : 02 पद

उर्दू ,पद : 02 पद

जूलॉजी,पद : 05 पद

आगे की स्लाइड्स में जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया...

योग्यता

-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पद से संबंधित विषय में पीजी डिग्री प्राप्त हो।

-साथ ही नेट/ सेट/ स्लेट पास किया हो।

-यूजीसी की ओर से साल 2009 में जारी किए गए गाइडलाइंस के अनुसार जो कैंडिडेट्स संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं, वह नेट पास नहीं होने के बावजूद अप्लाई कर सकते हैं।

-कैंडिडेट्स का अकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।

सैलरी : 15,600 रुपए से 39,100 रुपए, 6000 रुपए ग्रेड पे मिलेगा।

सेलेक्शन प्रॉसेस : स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के आधार पर योग्य कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा।

आगे की स्लाइड्स में जानें क्या है आवेदन शुल्क...

आवेदन शुल्क

-आवेदन फीस 500 रुपए।

-शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग) के जरिए करना होगा।

-एससी/ एसटी, दिव्यांगों और महिला कैंडिडेट्स को फीस पेमेंट से छूट प्राप्त होगी।

अधिक जानकारी के लिए यहां आएं

-संस्थान की वेबसाइट www.zakirhusaindelhicollege. ac.in पर लॉगिन करें।

-फिर 'एडवर्टाइजमेंट फॉर पर्मानेंट टीचिंग पोस्ट (व्यू एडवर्टाइजमेंट)' लिंक पर क्लिक करें।

-ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। उसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।

-फोन : 011-23232218/ 19

-ई-मेल : zakirhusaindelhicollege @gmail.com

अागे की स्लाइड्स में जानें आवेदन प्रक्रिया...

आवेदन प्रॉसेस

-इस वेबसाइट https://as1.du.ac.in पर क्लिक करें।

-फिर दाईं ओर मौजूद 'न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें।

-ऐसा करने पर कैंडिडेट्स की ओर से रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर एक लिंक भेजा जाएगा उस लिंक पर क्लिक करें।

-फिर वहां ई-मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।

-साथ ही निर्धारित बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज करें।

-इसके बाद 'अप्लाई नाउ' लिंक पर क्लिक करें।

-ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

-सबसे पहले सामान्य जानकारी दर्ज करें।

-फिर नीचे की ओर मौजूद 'सेव' लिंक पर क्लिक करें।

-फिर शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी दर्ज करें और 'सेव' लिंक पर क्लिक करें।

-अब ऑनलाइन फॉर्म भरने की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें।

-फिर डिक्लरेशन को ध्यान से पढ़ें और निर्धारित बॉक्स में टिक मार्क कर दें।

-इसके बाद सिग्नेचर, पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ और मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

-सबसे अंत में पेमेंट लिंक पर क्लिक करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।

-फिर 'सब्मिट' लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन आवेदन की शेष प्रक्रियाओं को निर्देशानुसार पूरी कर लें।

Tags:    

Similar News