Sonbhadra news: पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान नदारद हो गए थे 116 कार्मिक, CDO ने रोका वेतन

Sonbhadra news पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान नदारद मिले 116 मतदान कार्मिकों पर सीडीओ ने की कार्रवाई।

Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-03-08 21:37 IST
पोलिंग मतदान कर्मियों की प्रतीकात्मक तस्वीर 

Sonbhdra News: पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान नदारद मिले 116 मतदान कार्मिकों का मामले को लेकर कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। डीएम टीके शिबू के निर्देश पर सीडीओ डा. अमित पाल शर्मा की तरफ से सभ कार्मिकों के वेतन रोकने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही मतदान कर्मियों से संबंधित विभागों से जुड़े 24 अधिकारियों से, संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण तलब करने तथा उससे संबंधित आख्या तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे शिक्षा, बिजली, विकास, पंचायत राज सहित अन्य विभागों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

प्रभारी अधिकारी कार्मिक के रूप में डीएफओ रेणुकूट, एक्सईएन विद्युत पिपरी, एक्सईएन आरईएस, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, एक्सईएन यूप्रा, एक्सईएन जल निगम, एक्सईएन ओबरा बांध प्रखंड, एक्सईएन रिहंद बांध पिपरी, जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक, डीआईओएस, बीएसए, प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय रिहंद नगर, प्राचार्य राजकीय पीजी कालेज दुद्धी, डीपीआरओ, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचयत, समाज कल्याण अधिकारी, उपायुक्त वाणिज्य कर, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, खंड विकास अधिकारी दुद्धी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सोनभद्र, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला समन्वयक यूको बैंक, जिला समन्वयक आर्यावर्त बैंक, जिला समन्वयक पंजाब नेशनल बैंक को भेजे पत्र में सीडीओ डा़. शर्मा ने अनुपस्थित कार्मिकों के बाबत तीन दिन के भीतर संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण लेते हुए, उसकी आख्या उनके यहां प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

जारी निर्देश में कहा गया है कि लापरवाही बरतने तथा अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 134 और आईपीसी की धारा 174 के तहत एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लेते हुए कठोर दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उनको उपलब्ध कराई गई निर्वाचन ड्यूटी आदेश में दिया गया है।

उसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपरोक्त सभी अधिकारियों से अपने विभाग कार्यालय के ऐसे कर्मी, जो पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान अनुपस्थित रहे हैं, से स्पष्टीकरण प्राप्त करके तीन दिन के ीाीतर उसकी आख्या उपलब्ध करा दी जाए। ऐसा न होने की स्थिति में अनुपस्थित सभी कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी जाएगी। फिलहाल सभी गैरहाजिर कर्मियों का वेतन अगला आदेश जारी होने तक के लिए रोकने का निर्देश दिया गया है।

पोलियों पार्टियों मतदान कर्मियों की प्रतीकात्मक तस्वीर 

इन-इन कर्मियों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े राकेश कुमार सिंह, संध्या कुमार, स्वाती सिंह, अंजुला सिंह, सीमा राजपूत, रामविलास, शिवांगी सिंह, गीता सिंह, इंदू सिंह, रूकैया परवीन, किरन सिंह, रंजना यादव, रजत कुमार, प्रज्ञा शर्मा, चंद्रबली सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह चंदेल, श्वेता कनौजिया, सुप्रिया, करूणा मिश्र, गीता, राचीव केशरी, बसंती देवी, रंजना राय, रामनायक सिंह, नंदनी सिंह, विभूतिनारायण पांडेय, रामशुभम, शशिलता, दीपक सिंह बंसल, सतीश कुमार भारती, शशिकला, विनीता शर्मा, इंदूबाला सिंह, इंदूविक्रम, अंशुल, दिव्या सेठ, संदीप मिश्रा, चेतन प्रसाद, रीमा पांडेय, प्रियंका, प्रमिला, विजेंद्र कुमार सिंह, रोशन आरा, मधुरानी मसीह, चैधरी गौरव सिंह पटेल, लालमन, सोनिया, इंद्रबहादुर यादव, बृजेश कुमार उपाध्याय, सविता कुमारी, कामना सिंह, ममता सिंह, अमरनाथ, यासमीन अंजुम, सूरज पासवान, विनीता सिंह, रामसुधाकर चैबे, सतीश कुमार यादव, प्रभात कुमार भारती।

केंद्रीय विद्यालय की पूजा यादव, माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़ी अर्चना सिंह, गीता, अनुपमा यादव, सोनी कुमारी, रिहंद बांध पिपरी से जुड़े पंकज कश्यप, राजू, शत्रुघ्न प्रसाद, विद्युत वितरण खंड पिपरी में तैनात रामबचन, जिला पंचायत में तैनात शिवपंत ओझा, सच्चिदानंद तिवारी, होम्योपैथिक विभाग में तैनात मोती,भूमि संरक्षण विभाग में तैनात साहबराज सिंह, पंचायती विभाग में तैनात शिवमंगल, सर्वजीत कुमार सिंह, सुरेश, रामगणेश, सुशील कुमार, राजेश वर्मा, दीनानाथ, अनिल कुमार यादव, अनिल कुमार, विजय कुमार यादव, प्रमोद कुमार, नंदकिशोर, श्रीपति यादव, जितेंद्र भारती, पन्नालाल, ब्रजेश श्रीवास्तव, आनंद कुमार, संगीता राय, सरोज देवी, राजूक, लालचंद्र, इंद्रनारायण, चंदन कुमार, धनंजय कुमार, राजकीय महाविद्यालय दुद्धी में तैनात वंशीधर .ित्रपाठी, वाणिज्य कर विभाग में तैनात पंकज सिंह चैहान, रेणुकूट वन प्रभाग में तैनात पतिराज सिंह, नगरपालिका में तैनात जलकल पर्यवेक्षक विमलेश लाल, आश्रम पद्धति समाज कल्याण में तैनात विरजू, अजीत प्रताप सिंह, ओबरा बांध प्रखंड में तैनात विकास राम, आरईएस में तैनात जेई सत्यप्रकाश, विकास पटेल, पीडल्यूडी कर्मी ज्वाला पसाद सेठ, यूनिसेफ जल निगम कर्मी सुनील कुमार, पंजाब नेशनल बैंक कर्मी सुरेंद्र प्रसाद, एसबीआई के दीपक उपाघ्याय, आर्यावर्त बैंक लिलासी के प्रबंधक अनंत अंकुर, सहायक प्रबंधक अनिल कुमार मौर्य, यूको बैंक के सिनियर मैनेजर नितेश मित्तल, इंडियन बैंक के राजेश कुमार, ब्लाक दुद्धी में तैनात शशिकला रानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी के यहां तैनात राजबहादुर। 

Tags:    

Similar News