UP Election 2022: EVM में कैद हुई 40 प्रत्याशियों की किस्मत, 60.74 प्रतिशत ने डाले वोट, 10 को आएगा परिणाम
UP Election 2022: सोनभद्र जिले में विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections 2022) के आखिरी चरण के मतदान में 13,96,716 मतदाताओं में 59.5 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला।;
UP Election 2022: सोनभद्र जिले में विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections 2022) के आखिरी चरण के मतदान के लिए सोमवार को अपनाई गई प्रक्रिया पूरी हो गई। 13,96,716 मतदाताओं में 59.5 प्रतिशत मतदाताओं ने बूथों पर पहुंचकर वोट डाला। हालांकि आखिरी समय में रात 9:15 बजे तक अधिकृत आंकड़े को लेकर अंदरखाने पेंच फंसा रहा। अधिकृत आंकड़ों में मामूली फेरबदल की संभावना भी जताई जाती रही।
उधर, 2017 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2017) के मुकाबले 2022 के चुनाव में प्रतिशत कम वोटिंग हुई। इसको लेकर एक तरफ जहां मतदाता सूची में खामी को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा। वहीं कुछ मामलों में वोटरों की उदासीनता को भी एक कारण बताया जाता रहा।
चारों विधानसभाओं के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद
राबटर्सगंज और दुद्धी विधानसभा (Duddhi Assembly) में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक और ओबरा-घोरावल विधानसभा (Obra-Ghorawal Assembly) में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग कराई गई। इसके साथ ही चारों विधानसभाओं के कुल 40 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम को लोढ़ी स्थित पालिटेक्निक कालेज में जमा कराए जाने का सिलसिला शुरू हो गया। अब 10 मार्च को मतगणना होने के बाद परिणाम सामने आएगा। तब तक के लिए तरह-तरह की अटकलबाजी और राजनीतिक समीक्षकों द्वारा वोटिंग प्रतिशत के निहितार्थ निकाले जाने का दौर शुरू हो गया है।
राबटर्सगंज में शाम चार बजे तक 61.8 प्रतिशत मतदान
नक्सल प्रभावित होने के नाते बिहार और झारखंड की सीमा से सटे राबटर्सगंज विधानसभा सीट और झारखंड, छत्तीसगढ़ तथा मध्यप्रदेश की सीमा से सटे दुद्धी विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदान कराया गया। राबटर्सगंज में शाम चार बजे तक 61.8 प्रतिशत और दुद्धी में शाम चार बजे तक 61.30 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना फैसला सुनाया। यहां दस प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हुई।
ओबरा में और घोरावल विधानसभा में सुबह सात से शाम छह तक वोट डाले गए। ओबरा में 50.30 प्रतिशत और घोरावल में 63.5 प्रतिशत वोट डाले गए। यहां क्रमशः आठ और 12 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हुआ।
सपा ने धमकाने, कार्यकर्ताओं से अभद्रता का लगाया आरोप
एक तरफ जहां जिला प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान का दावा करता रहा। वहीं सपा की तरफ से प्रशासन और पुलिस के लोगों पर सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने और अभद्रता किए जाने के आरोप लगाए जाते रहे। राबटर्सगंज विधानसभा के बूथ संख्या 43,44 और 45 पर तैनात सब इंस्पेक्टर हरीश भारद्वाज पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सपा के वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया गया और चुनाव आयोग तथा जिला प्रशासन से शिकायत की गई।
राबटर्सगंज विधानसभा के बूथ संख्या 282 से 286 पटवध बूथ पर मतदाता सूची में नाम और आईकार्ड होने के बाद भी बीएलओ की पर्ची न होने के कारण वोट न देने देने, बूथ नंबर 165, 166 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकारी गाड़ियों से धूम कर दवाइयां बांट कर आचार संहिता का उल्लंघन करने, राबटर्सगंज विधानसभा के बूथ संख्या 154 पर सपा एजेंट आमीन अंसारी के साथ पन्नूगंज थानाध्यक्ष राजेश सिंह द्वारा कथित अभद्रता करने, एजेंट का अभिकर्ता पहचान पत्र फाड़ने का आरोप लगाते हुए, ट्वीटर हैंडल के जरिए निर्वाचन आयोग से शिकायत दर्ज कराई गई।
वर्ष 2012 से अब तक हुई वोटिंग पर एक नजर (प्रतिशत में)
सोनभद्र- वर्ष 2012 में 58.44 प्रतिशत, वर्ष 2017 में 61.23 प्रतिशत, वर्ष 2022 में 59.5 प्रतिशत।
विधानसभावार यह है आंकड़ा
वर्ष राबटर्सगंज दुद्धी घोरावल ओबरा
2012- 59.87 58.37 64.40 50.47
2017- 62.43 63.76 65.15 52.78
सोनभद्र विधानसभा चुनाव 2022- सोनभद्र जनपद का संपूर्ण मतदान 60.74
सोनभद्र जनपद के घोरावल विधानसभा का संपूर्ण मतदान 63.24%
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज विधानसभा का संपूर्ण मतदान 61.8%
सोनभद्र जनपद के ओबरा विधानसभा का संपूर्ण मतदान 52.4%
सोनभद्र जनपद के दुद्धी विधानसभा का संपूर्ण मतदान 64.8%
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022