UP Election 2022: दूसरे चरण की 55 सीटों पर मतदान, जानें- 2017 में क्या था आंकड़ा, इस बार क्या होगा उलटफेर?

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान (UP Second Phase Voting) कल 14 फरवरी को होना है। इसमें 9 जिलों की 55 सीटें शामिल हैं।

Published By :  Shreya
Update:2022-02-13 19:56 IST

(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान (UP Second Phase Voting) कल 14 फरवरी को होना है। इसमें 9 जिलों की 55 सीटें शामिल हैं वहीं 2017 की बात करें तो 2017 के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2017) में दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी को हुआ था। इन 55 सीटों पर दो करोड़ से ज्यादा मतदाता कल प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे। जिन 9 जिलों में मतदान होना है उसमें रामपुर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल,अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिला है, इसमें आठ सुरक्षित सीट भी शामिल है।

2017 में इन 55 सीटों के नतीजे

रूहेलखंड के इन 9 जिलों की 55 सीटों पर 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो 55 में से 38 सीटों पर कमल खिला था, जबकि 15 पर साइकिल दौड़ी थी और दो सीट कांग्रेस के हाथ लगी थी। यहां पर मायावती का खाता नहीं खुला था। सपा ने जिन 15 सीटों पर जीत हासिल की थी उनमें से 10 मुस्लिम उम्मीदवार थे। रूहेलखंड के ये 9 जिले मुस्लिम बाहुल्य वाले हैं यहां मुश्लिम वोटरों की काफी संख्या है। यही वजह है की समाजवादी पार्टी इस इलाके में काफी मजबूत मानी जा रही है। 

2017 में बीजेपी की लहर के बावजूद सपा ने 15 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार आरएलडी से उसका गठबंधन है इस लिहाज से उसका पलड़ा भारी हो सकता है, जो भाजपा को नुकसान पहुंचा सकता है। भाजपा के इस पार चुनौती है कि वह 2017 की विजय (38 (सीटों) को बरकरार रखे। वहीं बसपा की बात करें तो मायावती ने भी इस बार यहां पर पूरी रणनीति और जातीय समीकरण बिठा कर प्रत्याशी उतारे हैं क्योंकि पिछली बार उनका खाता भी नहीं खुला था।

दूसरे चरण की हाई प्रोफाइल सीटें

शाहजहांपुर सदर से मंत्री सुरेश खन्ना, रामपुर सदर से सपा सांसद आजम खान, रामपुर की स्वार से आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म, रामपुर की बिलासपुर से मंत्री बलदेव सिंह औलख, बदायूं से मंत्री महेश चंद गुप्ता, संभल की चंदौसी से मंत्री गुलाबो देवी,नकुड़ से बीजेपी से सपा में आए धर्म सिंह सैनी समेत दर्जनों वीआईपी सीटें शामिल हैं।   

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। 

Tags:    

Similar News