UP Election 2022: छठे चरण के चुनाव का प्रचार प्रसार कल शाम होगा बंद, नड्डा व राजनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं की रैलियां
UP Election 2022: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि छठे चरण के निर्वाचन के लिए एक मार्च को सायं 6 बजे के बाद से उम्मीदवारों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जाएगी और यह रोक मतदान समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी।
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पांच चरण पूरे होने के बाद अब छठे चरण (6th phase polling) के लिए चुनाव होना है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों की तरफ से चुनाव प्रचार का काम तेजी से किया जा रहा है। आज पूरे दिन भाजपा (BJP), सपा (SP), कांग्रेस (Congress) और बसपा (BSP) नेताओं की तरफ से पार्टी के प्रचार प्रसार के तहत चुनावी रैलियां की गई। इस चरण के चुनाव प्रचार का काम कल मंगलवार को शाम छह बजे खत्म हो जाएगा। आखिरी दिन भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda), डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) समेत कई नेता रैलियों को सम्बोधित करेंगे।
एक मार्च को सायं 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla) ने बताया कि छठवें चरण (6th phase polling) के निर्वाचन के लिए एक मार्च को सायं 6 बजे के बाद से उम्मीदवारों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जाएगी और यह रोक छठवें चरण का मतदान (6th phase polling) समाप्त होने तक अर्थात 48 घंटे तक प्रभावी रहेगी। वहीं, आयोग की तरफ से छठवें चरण के चुनाव (6th phase polling) के लिए यानी आगामी 3 मार्च को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए कहा गया हैं।
10 जनपदों की 57 विधानसभा सीटों में होगा चुनाव
छठवें चरण (6th phase polling) में प्रदेश के 10 जनपदों की 57 विधानसभा सीटों के लिए प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित किया गया है। छठवें चरण (6th phase polling) के 10 जिलों में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया एवं बलिया के विधान सभा क्षेत्रों में मतदान होगा।
इन विधानसभाओं में होगा चुनाव
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 03 मार्च को छठवें चरण (6th phase polling) की जिन 57 विधान सभा सीटों के लिये मतदान होना है, उसमें 277-कटेहरी, 278-टांडा, 279-आलापुर (अजा), 280-जलालपुर, 281-अकबरपुर, 291-तुलसीपुर, 292-गैंसड़ी, 293-उतरौला, 294-बलरामपुर (अजा) , 302-शोहरतगढ़, 303-कपिलवस्तु (अजा), 304-बांसी, 305-इटवा, 306-डुमरियागंज, 307-हरैया, 308-कप्तानगंज, 309-रूधौली, 310-बस्ती सदर, 311-महादेवा (अ0जा0), 312-मेंहदावल, 313-खलीलाबाद, 314-धनघटा (अ0जा0), 315-फरेंदा, 316-नौतनवा, 317-सिसवा, 318-महराजगंज (अजा), 319-पनियरा, 320-कैम्पियरगंज, 321-पिपराइच, 322-गोरखपुर शहर, 323-गोरखपुर ग्रामीण, 324-सहज़नवा, 325-खज़नी (अजा), 326-चौरी-चौरा, 327-बांसगांव (अ0जा0), 328-चिल्लूपार, 329-खड्डा, 330-पडरौना, 331-तमकुही राज, 332-फाज़िलनगर, 333-कुशीनगर, 334-हाटा, 335-रामकोला (अजा) , 336-रूद्रपुर, 337-देवरिया, 338-पथरदेवा, 339-रामपुर कारखाना, 340-भाटपार रानी, 341-सलेमपुर (अजा) , 342-बरहज, 357-बेल्थरा रोड (अजा) , 358-रसड़ा, 359-सिकन्दरपुर, 360-फेफना, 361-बलिया नगर, 362-बांसडीह एवं 363-बैरिया विधान सभा सीटें हैं।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।