क्यों देखनी चाहिए सलमान खान की 'टाइगर 3'? जानें ये 5 कारण

Salman Khan Movie Tiger 3: सलमान खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं कि क्यों सलमान की ये फिल्म हमें देखनी चाहिए?;

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-11-15 07:15 IST

Salman Khan Movie Tiger 3 (Image Credit: Social Media)

Salman Khan Movie Tiger 3: ये दिवाली मूवीज लवर्स और खासकर सलमान खान के फैंस के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस दिवाली सलमान खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ये ब्लॉकबस्टर 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसका फैंस को ना जाने कब से इंतजार था, लेकिन अगर आपके मन में ये सवाल है कि हमें ये फिल्म क्या देखनी चाहिए या नहीं? तो आइए हम आपको वो 5 कारण बताते हैं, जो आपको ये फिल्म देखने पर मजबूर कर देंगे।

#1 सलमान खान और कैटरीना कैफ की डायनामिक जोड़ी

सलमान खान और कैटरीना कैफ की ऑन-स्क्रीन हर किसी को पसंद है और एक बार फिर ये जोड़ी साथ नजर आ रही है। टाइगर के हर पार्ट में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया है। जोया और टाइगर को एक साथ देखने के लिए तो फैंस ना जाने कब से तरस रहे थे। इसलिए अगर आप भी इस जोड़ी को फिर से देखना चाहते हैं, तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।


#2 भरपूर एक्शन

टाइगर के हर पार्ट में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है, लेकिन 'टाइगर 3' के एक्शन सीन्स बिल्कुल अलग लेवल के हैं। इस फिल्म में सलमान खान ने पहली बार कुछ ऐसे स्टंट किए हैं, जो वाकई हैरान करने वाले हैं। फिल्म में ऐसे कई एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं, जो दर्शकों को अपनी सीटों से खड़े होने पर मजबूर कर देगी।


#3 ब्लॉकबस्टर म्यूजिक

वैसे तो सलमान खान की ऐसी कोई फिल्म नहीं है, जिसका गाना सुपरहिट ना रहा हो, लेकिन इस बार 'टाइगर 3' के गानों को एकदम अलग लेवल पर ले जाया गया है। खास बात यह है कि अरजीत सिंह ने भी फिल्म में एक गाना गया है, जिसका नाम 'लेके प्रभु का नाम' है और इस वक्त ये गाना काफी ट्रेंड कर रहा है।


#4 टाइगर-पठान की दोस्ती

फिल्म में पठान की एंट्री होगी ये तो पहले से तय था। जी हां...फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ एक्शन करते दिखाई देंगे। पहले टाइगर पठान की मदद करने के लिए पहुंचा था और अब टाइगर ने पठान को अपनी मदद के लिए बुलाया है। फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो बेहद शानदार और जानदार है।


#5 इमरान हाशमी का विलेन का किरदार

अब तक आपने इमरान हाशमी को रोमांस करते हुए देखा है, लेकिन इस तरह के रोल में इमरान हाशमी पहली बार आए हैं और क्या आए हैं? वाकई इमरान ने विलेन बनकर भी लोगों का दिल जीत लिया है। इमरान का ये अंदाज और फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है।



Tags:    

Similar News