Aadar Jain Wedding: अपनी रोका सेरेमनी में आदर जैन ने की बत्तमीजी, देख नेटीजेंस बोले- स्टूपिड है क्या
Aadar Jain Roka Ceremony Video: रोका सेरेमनी का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसे देख नेटीजेंस आदर जैन पर भड़क उठे हैं।;
Aadar Jain-Alekha Advani Wedding: अभिनेता आदर जैन के घर इस समय जश्न का माहौल चल रहा है, जी हां! क्योंकि आदर जैन बहुत ही जल्द अपनी लेडी लव अलेखा आडवाणी संग शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। शनिवार की शाम आदर जैन और अलेखा आडवाणी की रोका सेरेमनी हुई, जिसमें पूरे कपूर परिवार ने दस्तक दी। करीना कपूर से लेकर करिश्मा कपूर और रणबीर कपूर समेत अन्य लोगों ने आदर जैन की रोका सेरेमनी अटेंड की, वहीं अब रोका सेरेमनी का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसे देख नेटीजेंस आदर जैन पर भड़क उठे हैं।
आदर जैन का वीडियो वायरल (Aadar Jain Roka Ceremony Video Viral)
आदर जैन बहुत ही जल्द अपनी मंगेतर अलेखा आडवाणी संग अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे, शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं, बीती शाम रोका सेरेमनी हो गई, जिसके कई वीडियोज इंटरनेट पर छा चुके हैं, वहीं एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है, जिसे देख यूजर्स का पारा हाई हो गया है, क्योंकि उस वीडियो में दूल्हे राजा ने कुछ ऐसी हरकत ही की है।
बता दें कि आदर जैन का वायरल हो रहा जो वीडियो यूजर्स का ध्यान खींच रहा है, उस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आदर जैन अपने भाई अरमान जैन संग ढोल की बीट पर जमकर डांस करते दिख रहें हैं, तभी अचानक अरमान आदर को ढोल बजा रहे शख्स की ढोल पर बैठा देते हैं, फिर आदर ढोल पर बैठकर डांस करने लग जाते हैं, आदर की यही हरकत देख लोग भड़क उठे हैं और उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं, आइए आपको कुछ यूजर्स के रिएक्शन दिखाते हैं।
आदर जैन हुए बुरी तरह ट्रोल (Aadar Jain Dance Video Viral)
आदर जैन का ये वीडियो सुर्खियों में आ चुका है, एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "क्या ये पागल है...ढोल वाले के ढोल के ऊपर बैठा दिया है, इंसान नहीं होते क्या ढोल वाले।" दूसरे ने लिखा, "अरे ढोल वाले का पूरा गर्दन दब रहा है।" तीसरे ने लिखा, "ये क्या नॉनसेंस है, ढोल पर बैठना जरूरी नहीं है।" चौथे ने लिखा, "बेचारे ढोल वाले पर रहम कर लेता, पागल की तरह बैठ गया।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "ये लोग पागल हो गए हैं क्या।" इसी तरह सोशल मीडिया यूजर्स आदर जैन की इस हरकत को देख बौखलाए हुए हैं।