सीरियल नागिन-2 की ये लीड एक्ट्रेस इसी साल दिसंबर में करेंगी शादी

Update: 2017-02-22 07:09 GMT

मुंबई: सीरियल नागिन 2 की एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने अमेरिकी ब्वायफ्रेंड ब्रेंट ग्लोब के साथ क्रिसमस पर सगाई की थी। दोनों जिंदगी को नई मोड़ देने के लिए बेहद उत्सुक हैं। खबरों के अनुसार दोनों ने आने वाले दिसंबर के महीने में एक दूसरे के साथ शादी करने की इच्छा जाहिर की है।

एक छपी खबर के अनुसार आशका ने कहा कि हमारे देश की सर्दियां सुंदर होती हैं और हम अपने देश में शादी करना चाहते हैं। ब्रेंट के परिवार वाले शादी के मौके पर अमेरिका से यहां आने वाले हैं। दिसंबर का महीना हमारे लिए खास है इस महीने में ही हमने एक दूसरे के साथ इंगेजमेंट की थी और हमने अपनी शादी के लिए भी इसी महीने को चुना है।

आशका गोराडिया टीवी रियलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। इन दिनों आशका एकता कपूर सीरियल नागिन 2 में लीड रोल में है।

Tags:    

Similar News