Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा-अरमान के बीच होगी प्यार की बरसात, पुलिस करेगी पूरा प्लान खराब
Abhira Armaan Romance: आने वाले एपिसोड में दर्शकों को अभिरा और अरमान के बीच बेहद रोमांटिक पल देखने को मिलने वाले हैं, जी हां! आइए आपको उसकी एक झलक दिखाते हैं।;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: स्टार प्लस चैनल पर आने वाला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों टीआरपी के मामले में बेहद आगे है, जी हां! शो की कहानी ही ऐसे मोड़ पर चल रही है, जिसकी वजह से दर्शक हर नए एपिसोड के लिए बेहद उत्साहित रहते हैं। वहीं अब आने वाले एपिसोड में दर्शकों को अभिरा और अरमान के बीच बेहद रोमांटिक पल देखने को मिलने वाले हैं, जी हां! आइए आपको उसकी एक झलक दिखाते हैं।
एक दूजे में खोए अभिरा-अरमान (Abhira Armaan Romance)
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लीड कपल अभिरा और अरमान का रोमांस दर्शकों का फेवरेट है, दोनों के बीच रोमांटिक सीक्वेंस दर्शकों को खूब पसंद आता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों ने अभिरा और अरमान के बीच सिर्फ लड़ाइयां हो रहीं थीं, लेकिन अब फिर अरमान और अभिरा करीब आ रहें हैं, आने वाले एपिसोड में तो अरमान और अभिरा के बीच काफी रोमांटिक सीक्वेंस देखने को मिलने वाले हैं, क्योंकि अभिरा अरमान से अपने प्यार का इजहार करेगी। अभिरा ने अरमान को प्रपोज करने के लिए काफी रोमांटिक डेकोरेशन कराया है, वहीं अभिरा का ऐसा अंदाज देख अरमान भी पिघल जायेगा और दोनों एक साथ रोमांटिक पल बिताते दिखेंगे। दर्शकों को आने वाले समय में दोनों का रोमांटिक डांस भी देखने को मिलेगा।
प्यार के बीच होगी पुलिस की एंट्री (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist)
अरमान और अभिरा के प्यार के बीच फिर रुकावटें आयेंगी, जी हां! मेकर्स ने एक बेहद मजेदार सीन प्लान किया है। दरअसल उनके रोमांस के बीच पुलिस की एंट्री होगी और दोनों को पुलिस के साथ पुलिस स्टेशन जाना होगा, जिसके बाद पुलिस स्टेशन से अरमान के घर पर कॉल जायेगा, फिर सभी घरवाले भागते हुए अभिरा और अरमान को छुड़ाने पहुंचेंगे, फिर धूम धाम से अरमान के घर पर अभिरा का स्वागत किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बाद शो में अभिरा और अरमान की शादी का ट्रैक आ सकता है, ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ बनें रहिए।