अभिषेक ने किसे कहा-मैं दुआ करुंगा आपको ना मिले ये किस्मत..., जानें पूरी बात

अभिषेक बच्चन और उनके पिता अमिताभ बच्चन इन दिनों हॉस्पिटल भर्ती है और कोरोना वायरस का इलाज करवा रहे हैं। ऐश्वर्या राय और अराध्या का कुछ ही दिनों पहले कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था, जिसके बाद दोनों को हॉस्पिटल से छुट्टी हो गई।  ;

Update:2020-07-31 09:02 IST

मुंबई अभिषेक बच्चन और उनके पिता अमिताभ बच्चन इन दिनों हॉस्पिटल भर्ती है और कोरोना वायरस का इलाज करवा रहे हैं। ऐश्वर्या राय और अराध्या का कुछ ही दिनों पहले कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था, जिसके बाद दोनों को हॉस्पिटल से छुट्टी हो गई। बिग बी और अभिषेक बच्चन अक्सर किसी न किसी विषय को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं।

 

 

फिलहाल लेटकर खा रहे है...

हाल ही में एक यूजर ने अभिषेक से एक सवाल पूछा, जिसका एक्टर ने मजेदार जवाब दिया। ट्विटर पर एक फैन ने अभिषेक से पूछा कि आपके पिता इन दिनों हॉस्पिटल में एडमिट हैं, किसके भरोसे बैठकर खाओगे।

"मैं दुआ करुंगा आपको ना मिले ये किस्मत

 

अभिषेक ने सोशल मीडिया यूजर का रिप्लाई करते हुए लिखा, "फिलहाल तो लेट के खा रहे हैं। दोनों एक साथ अस्पताल में" अभिषेक के इस जवाब पर भी यूजर ने ट्वीट किया, जिसमें उसने लिखा, "जल्द ही ठीक हो जाइये सर, हर किसी की किस्मत में लेटकर खाना नहीं है" यूजर की इस बात पर भी अभिषेक बच्चन ने सादगी से जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "मैं दुआ करुंगा कि आप हमारे जैसी स्थिति में कभी न आएं, हमेशा स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें। आपकी दुआओं का धन्यवाद मैम।"

 

 

 

यह पढ़ें....इस देश में लड़कियां शेयर करती हैं अपना पार्टनर, जानिए लड़कियों की पसंद

 

अभिषेक बच्चन के यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।अभिषेक बच्चन से पहले अमिताभ बच्चन ने भी ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाई थी। उन्होंने ब्लॉग में ट्रोल्स को चेतावनी देते हुए लिखा था कि तुम्हारा पंगा अमिताभ बच्चन से पड़ा है। अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में ब्रीद: इंटू द शेडोज के जरिए डिजिटल डेब्यू किया है। इस सीरीज में अभिषेक बच्चन एक हताश पिता की भूमिका निभाते हुए नजर आए।

दोस्तों देश-दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News