OMG: 'फिरकी' के लिए आखिर यह कैसा वर्कआउट अपना रहे एक्टर करण सिंह ग्रोवर

Update:2017-09-08 10:19 IST
OMG: फिरकी के लिए आखिर यह कैसा वर्कआउट अपना रहे एक्टर करण सिंह ग्रोवर
  • whatsapp icon

मुंबई: अभिनेता करण सिंह ग्रोवर अपनी नई फिल्म 'फिरकी' के लिए नई कसरत योजना का अनुसरण कर रहे हैं। वह मूवमेंट वर्कआउट की कोशिश में हैं। करण ने बताया, "नई चीज सीखते समय कठिनाई के स्तर पर निर्भर करता है कि आपका दिमाग और संकल्प कितना मजबूत है।

यह भी पढ़ें: फिल्म की डिमांड पर इस हद तक पहुंच गई यह एक्ट्रेस, सुनकर हो जाएंगे हैरान

ये दोनों कारक मुझे अपना ध्यान बरकरार रखने में मदद करेंगे। इन दिनों में मास्टर ऑफ मूवमेंट के लिए प्रेरित हूं। हम सभी को सांस लेने और अन्तर्निहित करने की आवश्यकता है।"

यह भी पढ़ें: OH: तो इसलिए एक-दूसरे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं ऋषि कपूर और रणदीप हुड्डा

लंदन में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके अभिनेता अच्छा दिखने की पूरी कोशिश में जुटे हैं।

करण के करीबी सूत्र के मुताबिक, योग और मार्शल आर्ट का संयोजन है।

यह भी पढ़ें: बेटे तैमूर को लेकर करीना कपूर ने दिया यह बयान, कर सकता है किसी को भी हैरान

अंकुश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म में जैकी श्रॉफ, के.के. मेनन, नील नीतिन मुकेश और संदीपा धर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News