Mangal Dhillon Death: रेखा और डिंपल कपाड़िया जैसी एक्टर्स के साथ काम कर चुके थे मंगल ढिल्लों, यहां जानें पूरी कहानी

Mangal Dhillon Death: लगता है एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को किसी की नजर लग गई है, पिछले एक महीने में इंडस्ट्री के कई सितारे दुनिया को अलविदा कह गए और अब आज फिर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जी हां!! जाने माने अभिनेता मंगल ढिल्लों का आज निधन हो गया।;

Update:2023-06-11 11:09 IST
Mangal Dhillon Death (Photo- Social Media)
Mangal Dhillon Death: लगता है एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को किसी की नजर लग गई है, पिछले एक महीने में इंडस्ट्री के कई सितारे दुनिया को अलविदा कह गए और अब आज फिर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जी हां!! जाने माने अभिनेता मंगल ढिल्लों का आज निधन हो गया।

कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे अभिनेता

मंगल ढिल्लों बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन की दुनिया में भी काफी पॉपुलर थे। वह कई टीवी सीरियल्स के साथ ही कई फिल्मों में भी काम कर चुके थे, लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं रहें। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे, उनका इलाज चल रहा था, और आज खबर आई कि वह दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह जा चुके हैं।

अभिनेता यशपाल शर्मा ने दी जानकारी

अभिनेता मंगल ढिल्लों के निधन की जानकारी यशपाल शर्मा ने दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर कर बताया कि मंगल ढिल्लों अब हमारे बीच नहीं रहें। जानकारी के मुताबिक मंगल ढिल्लों काफी समय से बीमार चल रहे थे, करीब एक महीने से हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ती गई और आज सुबह ही उन्होंने अपनी अंतिम सांस लीं।

18 जून को मंगल ढिल्लाें मनाते अपना जन्मदिन

मंगल ढिल्लाें ने 11 जून को अपनी अंतिम सांस लीं, वहीं आने वाली 18 तारीक को उनका जन्मदिन भी था। अगर अभिनेता जीवित होते तो 18 जून को अपना जन्मदिन मनाते। मंगल ढिल्लों के निधन की खबर सुन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, बॉलीवुड एक्टर्स से लेकर फैंस तक, हर कोई दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहा है।

रेखा और डिंपल कपाड़िया जैसी एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके थे मंगल ढिल्लों

मंगल ढिल्लों ने बड़े पर्दे पर भी खूब नाम कमाया था, वह बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके थे, जिसमें रेखा और डिंपल कपाड़िया भी शामिल हैं। 'खून भरी मांग', 'प्यार का देवता', 'जख्मी औरत' उनकी कुछ पॉपुलर फिल्में हैं।

पंजाबी इंडस्ट्री में भी था बोलबाला

मंगल ढिल्लों सिर्फ हिंदी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पंजाबी इंडस्ट्री में भी काम कर चुके थे, उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया था। दिवंगत अभिनेता के बारे में एक और दिलचस्प बात बताएं तो वह अभिनेता होने के साथ ही एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। उनका प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसके तहत वह पंजाबी फिल्में प्रोड्यूस करते थे।

Tags:    

Similar News