गलत एफिडेविट का मामला, एक्टर राजपाल यादव को काटनी होगी बाकी सजा

Update: 2016-06-03 21:17 GMT

नई दिल्लीः बॉलीवुड के एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव को 15 जुलाई से 6 दिन तिहाड़ जेल में सलाखों के पीछे बिताने होंगे। राजपाल को इससे पहले 10 दिन कैद की सजा मिली थी। जिसमें से उन्होंने 4 दिन ही जेल में काटे थे।

क्या है मामला?

-राजपाल यादव ने अदालत में गलत एफिडेविट दिया था।

-अदालत ने इस पर 10 दिन की सजा सुनाई थी।

-राजपाल 3 से 6 दिसंबर 2013 तक जेल में रहे भी थे।

-बाद में हाईकोर्ट की एक डिविजन बेंच ने सजा पर रोक लगा दी थी।

-अब बड़ी बेंच ने उन्हें सजा के बाकी 6 दिन सजा काटने को कहा है।

रिकवरी मामले में दिया था एफिडेविट

-राजपाल और पत्नी के खिलाफ एक बिजनेसमैन ने रिकवरी का केस दाखिल किया था।

-एक्टर और उनकी पत्नी पर 5 करोड़ रुपए न चुकाने का आरोप लगाया गया था।

-अदालत में राजपाल ने इस मामले में गलत एफिडेविट दाखिल किया था।

Tags:    

Similar News