Anupamaa New Entry: शो में होगी नए विलेन की एंट्री, अनुपमा की बजेगी बैंड
Anupamaa Serial New Villain: लेटेस्ट अपडेट के अनुसार Anupamaa में प्रेम की दादी की भी एंट्री होगी, चलिए बताते हैं कि प्रेम की दादी का किरदार कौन सी अदाकारा निभाएंगी।;
Anupamaa Upcoming: स्टार प्लस का चर्चित शो अनुपमा को लेकर लगातार बज बना हुआ है, शो की टीआरपी इन दिनों कुछ खास नहीं है, इस वजह से मेकर्स नए कास्ट की एंट्री भी कर रहें हैं, कुछ दिन पहले ही राही का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री अलीशा परवीन को रिप्लेस किया गया, क्योंकि शो की TRP नहीं बढ़ रही थी, वहीं अब TRP के चक्कर में मेकर्स कई नए किरदारों की शो में एंट्री कराने वाले हैं, जी हां! प्रेम के मम्मी पापा की एंट्री होगी, वहीं अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार प्रेम की दादी की भी एंट्री होगी, चलिए बताते हैं कि प्रेम की दादी का किरदार कौन सी अदाकारा निभाएंगी।
अनुपमा सीरियल का नया विलेन (Anupamaa Serial New Villain)
अनुपमा सीरियल में प्रेम के मम्मी पापा की एंट्री होने वाली है, जी हां! प्रेम की मां का किरदार अभिनेत्री झलक देसाई निभाएंगी, जबकि प्रेम के पिता के किरदार में राहिल आजम दिखाई देंगे। वहीं अब यह बात सामने आ रही है कि शो में प्रेम की दादी की भी एंट्री होगी, जो शो में विलेन का काम करने वालीं हैं। जी हां! प्रेम की दादी का किरदार अभिनेत्री अल्का कौशल निभाने वालीं हैं, उनके किरदार का नाम मोटी बा होगा, जो अनुपमा की बैंड बजाएंगी।
अनुपमा सीरियल में तीन नए किरदारों की एंट्री होगी, जाहिर है कि मेकर्स कुछ बड़ा ट्विस्ट प्लान किए होंगे, जिससे TRP में भी जबरदस्त उछाल आएगा। अभिनेत्री अल्का कौशल को मोटी बा के रोल में देखना बेहद धमाकेदार होगा, क्योंकि उनके और अनुपमा के बीच काफी ड्रामा देखने को मिलेगा। वहीं अब तक अनुपमा और उनकी फैमिली प्रेम के परिवार से अंजान थी, और यही सोचती थी कि प्रेम अनाथ है, ऐसे में जब प्रेम के परिवार का सच सामने आएगा और अनुपमा की मुलाकात प्रेम की फैमिली से होगी तो शो में कई हाई वोल्टेज ड्रामा होगा। इससे साफ है कि अनुपमा सीरियल में आने वाले कुछ दिनों में भयंकर हंगामा होने वाला है।