गु्स्से में पद्मावती, ट्वीट कर सरकार से लगाई गुहार, पूछा-सवाल कौन जिम्मेदार?
मुंबईः दीपिका पादुकोण ने सरकार से गुहार लगाई है कि वो आए दिन पद्मावती पर हो रहे विरोध को रोकने के लिए कदम उठाए। केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को ट्वीट करते हुए दीपिका ने लिखा है कि ये सब अब रुकना चाहिए और सरकार को इसके खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान करणी सेना ने विरोध किया था और अब एक बार फिर इसका विरोध हुआ है।
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) 18 October 2017
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) 18 October 2017
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) 18 October 2017
फिल्म के लिए एक आर्टिस्ट ने 48 घंटे की मेहनत के बाद रंगोली तैयार की थी, जिसे कि कुछ अज्ञात लोगों ने नष्ट कर दिया। इस रंगोली को बनाने वाले सूरत के आर्टिस्ट करण के. का दावा है कि इसे 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए तकरीबन 100 लोगों ने नष्ट किया है।
Why?? What pleasure do they derive by destroying someone's artworks? What's happening India?? https://t.co/gpPxy6X6iO
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) 18 October 2017
दीपिका पादुकोण ने भी ऐसा करने वालों के खिलाफ अब एक्शन लेने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से गुहार लगाई है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। दीपिका ने रंगोली की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि आर्टिस्ट करण के शिद्दत से किए गए काम को पलभर में नष्ट होते देख वह आहत हैं। उन्होंने इसे नष्ट करना बेहूदगी बताया है। दीपिका ने एक अन्य ट्वीट में सवालिया लहजे में पूछा कि,'ये कौन लोग हैं? रंगोली नष्ट करने के लिए कौन जिम्मेदार है? यह सब और कब तक चलेगा?'
यह भी पढ़ें...‘पद्मावती’ पर करणी सेना की धमकी, PVR को कहा नहीं दिखाएं फिल्म