Bigg Boss 18 Winner को लेकर काम्या पंजाबी ने किया खुलासा, विवियन डीसेना नहीं ये कंटेस्टेंट विनर
Kamya Punjabi On Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 विनर को लेकर बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने एक्स पर किया पोस्ट;
Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 में फिनाले होने वाला है। जिसमें केवल 5 ही कंटेस्टेंट जाएंगे. जिसमें से कोई एक कंटेस्टेंट ही बिग बॉस 18 का विनर बनेगा। हालहि में बिग बॉस 18 में काम्या पंजाबी विवियन डीसेना की दोस्त बनकर गई थी। और उन्होंने विवियन डीसेना को बहुत कुछ सुनाया और कहा कि तुम क्या कर रहे हो विविनय हम जिस विवियन को जानते थे। तुम वो विवियन हो ही नहीं तो वहीं अविनाश मिश्रा और विवियन के रिश्ते पर भी सवाल उठाया। इन सबके बीच काम्या पंजाबी को सोशल मीडिया पर विवियन को पसंद करने वाले कंटेस्टेंट ने काफी ज्यादा ट्रोल किया। जिसके बाद अब काम्या पंजाबी ने Bigg Boss 18 के विनर को लेकर घोषणा किया है।
बिग बॉस 18 का विनर कौन बनेगा बताया काम्या ने (Kamya Punjabi On Bigg Boss 18 Winner)-
काम्या पंजाबी द्वारा Bigg Boss 18 में विवियन डीसेना Vivian Dsena) को समझाए जाने के बाद विवियन ने बाद में उनकी बात सुनने से मना कर दिया और उनको ही गलत बोल दिया। तो वहीं विवियन के सामने अविनाश मिश्रा ने भी काम्या से कहा कि ये मेरा गेम है। जिसके बाद काम्या पंजाबी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थी। और उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि बिग बॉस के मेकर्स चाहते हैं कि विवियन जीते इसलिए उन्होंने मुझे भेजा था 2 हफ्ते पहले ताकि उसका गेम कुछ आगे बढ़े और उसका एक अलग रूप देखने को मिले। जिसके बाद काम्या ने आज एक और पोस्ट किया है और उन्होंने पोस्ट में करणवीर मेहरा को विनर बताया है।
काम्या पंजाबी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- तुम जीत गए करणवीर मेहार, उन्होंने कहा था कि वो एक-दूसरे को ट्रॉफी दे सकते हैं। और उन्होंने ऐसा किया भी है, ऐसा होता है रिश्ता, कंविंसिंग वाला नहीं, ट्रॉफी मिले ना मिले ये सीजन करणवीर मेहरा के नाम से जाना जाएगा।
इसके बाद काम्या पंजाबी ने कहा कि इसके बाद जेंटलमैन नहीं है, उन्होंने नाम तो नहीं लिखा लेकिन इसका उनके पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो विवियन डीसेना को बोल रही हैं।